करण जौहर की फिल्म में टाइगर श्रॉफ vs आर्यन खान के हीरो, डांस फ्लोर पर होगी जबरदस्त भिड़ंत

साल 2025 में फिल्मी दुनिया ने कई उतार-चढ़ाव देखे। जहां बड़े बजट की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर झटका लगा, वहीं कुछ कम चर्चित फिल्मों ने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच धूम मचा दी। अब नजरें 2026 पर टिकी हैं, जहां कई फिल्में पूरी तरह तैयार हैं तो कुछ आखिरी दौर में हैं।
इसी बीच टाइगर श्रॉफ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बीते कुछ साल उनके करियर के लिए खास नहीं रहे, लेकिन ‘सिंघम अगेन’ में पुलिसवाले की भूमिका के बाद उनके खाते में नई फिल्मों की लाइन लग गई। अब वह करण जौहर की रिवेंज एक्शन फिल्म ‘लग जा गले’ में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म की खास बात यह है कि टाइगर की टक्कर होगी लक्ष्य लालवानी से, जिन्हें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘Bads Of Bollywood’ से पहचान मिली। दोनों के बीच यह मुकाबला पहले एक धमाकेदार डांस फेस-ऑफ के रूप में दिखेगा। 24 दिसंबर से कोलाबा के मुकेश मिल्स में इस गाने की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसकी कोरियोग्राफी गणेश आचार्य कर रहे हैं। इस सीन के लिए 100 से ज्यादा प्रोफेशनल डांसर बुलाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि यह फुल-ऑन डांस-ऑफ होगा, जहां टाइगर अपने सिग्नेचर स्टाइल में नजर आएंगे, जबकि लक्ष्य के लिए थोड़ा आसान स्टेप्स रखे गए हैं। दोनों एक्टर्स पिछले कई दिनों से रिहर्सल कर रहे थे और अब जॉइंट रन-थ्रू के बाद शूटिंग तेज हो गई है। 29 दिसंबर तक गाने की शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि बड़े पर्दे पर टाइगर श्रॉफ और आर्यन खान के हीरो लक्ष्य लालवानी की यह टक्कर दर्शकों को कितना रोमांचित करती है।



