टाइगर संग फिर काम करना चाहती हैं कृति सैनन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन ने एक बार फिर टाइगर श्रॉफ के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है. दोनों को पहली बार फिल्म हीरोपंती में साथ देखा गया था. कृति का कहना है कि उन्हें टाइगर पर गर्व है. साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती के जरिए ही कृति और टाइगर ने साथ-साथ फिल्म जगत में कदम रखा था.
हीरोपंती 2 जैसी कोई फिल्म बननी चाहिए
बागी-3 का हिस्सा बनने के बारे में पूछे जाने पर कृति ने कहा, मैं वो इंसान नहीं हूं, जिससे आपको यह सवाल पूछना चाहिए, लेकिन निश्चित तौर पर मैं एक बार फिर टाइगर के साथ फिल्म में काम करना चाहूंगी. उनके साथ फिल्म किए काफी समय हो गया है. हीरोपंती-2 जैसी कोई फिल्म बननी चाहिए.
मुझे टाइगर पर गर्व है…
कृति ने बागी-2 की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान टाइगर की प्रशंसा करते हुए कहा, हमने एक साथ एक फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था. कहीं न कहीं इस बात की एक खास अहमियत है. मुझे टाइगर पर गर्व है, क्योंकि वह हर फिल्म के साथ एक नए स्तर को छू रहे हैं.
हाउसफुल-4 में नजर आएंगी कृति
कृति को हाउसफुल-4 में देखा जाएगा. वह इस फिल्म की टीम के साथ जुड़क़र खुश हैं. इसमें अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख भी हैं. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित होने वाली फिल्म हाउसफुल-4 के जरिए साजिद खान निर्देशन जगत में अपनी दूसरी पारी शुरू करने वाले हैं. यह फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी.