टाइगर की दिशा अब हुई अलग, दोनों की जोड़ी खूब की जाती थी पसंद

बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के फैंस के लिए एक बुरी खबर हैं। दिशा और टाइगर ने अपने छह साल पुराने रिश्ते को खत्म कर लिया है। जी हां इस दुखद खबर की पुष्टि खुद टाइगर के एक खास दोस्त ने की है। टाइगर के दोस्त का कहना है कि दिशा और टाइगर के बीच इस साल की शुरुआत से ही काफी मतभेद चल रहे थे, जिसके चलते दोनों ने अलग होने का फैसला किया था, दोनों लंबे समय से एक दूसरे से अलग हैं लेकिन उनके करीबियों को इस बात की जानकारी कुछ वक्त पहले ही लगी है। हालांकि टाइगर के दोस्त का ये भी कहना है कि टाइगर फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं और उन्हें ब्रेकअप से किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ा है। दिशा और टाइगर की जोड़ी फैंस को ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों ही जगह पसंद है, लेकिन अफसोस कि अब ये कपल प्यार के बंधन से जुदा हो चुका है। वैसे दिशा और टाइगर एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और आगे भी एक दूसरे को सपोर्ट करते रहेंगे। बता दें दिशा और टाइगर करीब 6 साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को मीडिया के सामने स्वीकार नहीं किया। दोनों को एक साथ डिनर डेट, एयरपोर्ट और एक दूसरे के घर आते -जाते देखा गया था ।