tmc सांसद mahua moitra ने पहले रमा देवी को कहा था भला बुरा, अब Om Birla पर साधा निशाना

चेयर पर टिप्पणी करने को लेकर एक बार फिर त्रिमूल कांग्रेस की सांसद मोहुआ मोइत्रा सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार उन्होने सीधे लोकसभा अध्यक्ष को निशाना बनाया. वे अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया से जुड़े बिल पर बोल रही थीं. महुआ ने कहा कि यूएपीए संबंधी विधेयक पर पूर्व में जब सदन में चर्चा हो रही थी तब उन्होंने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा कि तब अध्यक्ष ने कहा था कि आप इस पर इतनी उत्तेजित क्यों हैं, यह तो आतंकवादियों के लिये है. जिसपर ओम बिरला नाराज हो गए.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद मोहुआ मोइत्रा को हिदायत दी कि अध्यक्ष के आसन के मामले में प्रामाणिक तथ्यों के बिना कोई टिप्पणी नहीं करें.
आपको बता दें कि इससे पहले भी महुआ, आसन पर अपना गुस्सा निकाल चुकी हैं. दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने भी अपने विचार रखे थे. लेकिन बाद में उन्होंने लोकसभा में पीठासीन अधिकारी रमा देवी पर आरोप लगाया था, कि उनको सदन में बोलने नहीं दिया गया. इसके बाद उन्होने ट्विटर पर रमा देवी के खिलाफ खूब गुस्सा निकाला था.
इस घटना के बाद उन्होंने लोकसभा में पीठासीन अधिकारी रमा देवी के बारे में ट्विटर पर एक ट्वीट किया था. उन्होने लिखी था, कि मुझे रोकने वाली रमा देवी कौन होती है. वे लेक्चर देने वाली कौन हैं, कि मुझे प्यार से बोलना चाहिए या गुस्से से? ये आपका काम नहीं है मैडम. आप केवल मुझे नियमों को लेकर सही कर सकती हैं. आप लोकसभा में मेरी मोरल साइंस की टीचर नहीं हैं. उनकी इस टिप्पणी के बाद भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताई थी.
लोकसभा में ‘दंड प्रक्रिया (शिनाख्त) विधेयक, 2022’ पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद ने पूर्व में सदन में ‘विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम (यूएपीए)’ संबंधी विधेयक पर चर्चा में उनके (महुआ) भाषण के दौरान लोकसभा अध्यक्ष की टिप्पणियों का जिक्र किया।