मध्यप्रदेशभोपाल
आज People Hospital में ऑक्सीजन की कमी से 10 लोगों की मौत
![आज People Hospital में ऑक्सीजन की कमी से 10 लोगों की मौत 1 People Hospital](https://4rtheyenews.com/wp-content/uploads/2021/04/People-Hospital.jpg)
भोपाल, मध्यप्रदेश में लगातार दूसरे दिन 12,897 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। आज ऑक्सीजन की कमी से भोपाल के पीपुल्स अस्पताल में 10 की मौत हो गई। डॉक्टर बार-बार ऑक्सीजन कम होने की बात कह रहे थे, लेकिन प्रबंधन ने सुना ही नहीं। जब गंभीर संक्रमित मरीजों की तड़प-तड़प कर मौतें होने लगीं तो परिजन हंगामा करे लगे। प्रबंधन ने ऑक्सीजन की जगह पुलिस बुला ली गई। बाद में आरएएफ तैनात करके मामले को दबाने की कोशिश की गई। डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी तब जाकर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई।
ये खबर भी पढ़ें – Dehli से MP के छतरपुर आ रही बस पलटी, कई मजदूरों की हुई मौत