मध्यप्रदेशग्वालियर
Dehli से MP के छतरपुर आ रही बस पलटी, कई मजदूरों की हुई मौत
दिल्ली में रविवार को ही लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस वजह से दिल्ली से मध्यप्रदेश के छतरपुर आ रही मजदूरों से भरी तेज रफ्तार बस पलट गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना ग्वालियर में झांसी हाईवे पर मंगलवार सुबह जौरासी घाटी के पास हुई। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। बस में सवार यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। सोमवार रात 2 बजे करीब 100 मजदूर अपने परिवार के साथ बस से छतरपुर के लिए निकले थे। कई मजदूर बस की छत पर बैठे थे जो नीचे गिर गए। इनमें से दो बस की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये खबर भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन, हर जिले में नाइट कर्फ्यू