देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
आज गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ 13 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा क्षेत्र सहजनवां के विकास के लिए 83.65 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे । रविवार को गोरखपुर भ्रमण के दौरान मुरारी लाल इंटर कॉलेज में सहजनवां विधान सभा क्षेत्र की 13 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे ।
मुख्यमंत्री रविवार को गोरखपुर क्लब में सदर एवं गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वहां से सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज जाएंगे। वहां मुख्यमंत्री सहजनवां विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ ही सभा को संबोधित करेंगे।