छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
आज किसानों का रायपुर में रसनी टोल नाके और बोरियाखुर्द में सड़क रोकने की तैयारी

रायपुर : केंद्र सरकार के कृषि संबंधी तीन विवादित कानूनों के खिलाफ आज छत्तीसगढ़ के किसान संगठन भी चक्काजाम करने वाले हैं। रायपुर में आरंग रोड पर रसनी के पुराने टोल नाका और पुराने धमतरी रोड पर बोरियाखुर्द के पास सड़क रोकने की तैयारी है।
किसान संगठनों का दोपहर 12 बजे के बाद से सड़कों पर जमा होकर दिल्ली की सीमाओं पर सवा दो महीने से चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देना है। रायपुर जिला में रसनी (आरंग), बालोद जिला में दल्ली राजहरा, धमतरी, मुंगेली, बिलासपुर, महासमुंद, भिलाई, राजनांदगांव, कोरबा, अम्बिकापुर आदि क्षेत्रों में चक्काजाम किया जाएगा।