आज भारत का युवा विकास के साथ–साथ लोकतांत्रिक मूल्यों का भी संवाहक है
कोरिया। वैश्विक पटल पर सनातन संस्कृति की ओजस्वी स्वर प्रदान करने वाले युवा सन्यासी युग प्रवर्तक युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती एवं विश्व युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पुदुच्चेरी में 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया गया ।इस अवसर पर भाजयुमो कोरिया के द्वारा बैकुंठपुर एवं मनेंद्रगढ़ में स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । तत्पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानो में सामूहिक एवं व्यक्तिगत रूप से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को ऑनलाइन माध्यम से सुना। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जब – जब भारत को विश्वपटल पर अपना गौरव स्थापित करने की अधीरता होती है तब- तब स्वामी विवेकानंद जैसा युवा अपने ज्ञान से दुनिया के मानस को जागृत कर देता है । चाहे वह युवा शंकर के रूप में आध्यात्मिक स्थापना हो , अथवा बलिदान के सर्वोच्च मानदंडों को स्थापित करने के लिए गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों ज़ोरावर सिंह और फ़तह सिंह का बलिदान हो अथवा आज़ादी की क्रांति की मशाल थामने युवा चंद्रशेखर आज़ाद ,भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस से लेकर अनगिनत युवाओं से संसार को आज भी प्रेरणा मिलती है । इसके उपरांत भारतीय जनता युवा मोर्चाके राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के द्वारा वर्चुअल रैली के माध्यम से देश भर के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया गया। अपने सम्बोधन में उन्होंने ने कहा कि भारत युवा शक्ति का देश है, आज़ादी के परवानो ने बिना किसी स्वार्थ, देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया , किंतु आज हम सभी युवाओं को देश के लिए जीना सीखना है। हमारा यही योगदान सही अर्थों में देश के लोकतंत्र को मज़बूत करेगा। बैकुंठपुरमंडल में संपन्न हुए कार्यक्रम में भाजयूमो ज़िला महामंत्री शारदा गुप्ता , मंडल अध्यक्ष ऋषभ जायसवाल ,मंडल पदाधिकारीगण अनिल राजवाड़े , प्रकाश साहू, दीपक साहू, उज्जैन सत्यम सिंह, युवराज खटिक, संतोष राजवाड़े अनुक सिंह उपस्थित थे। मनेंद्रगढ़ मंडल में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यसमिति सदस्य रूबी पासी, मंडल अध्यक्ष आकाश दुआ, ज़िला पदाधिकारी कोमल पटेल, अखिलेश मिश्रा, एवं हिमांशु श्रीवास्तव, मधु केसरवानी, निधि मित्तल, सौम्य पटेल, रमन सिंह उपस्थित थे ।