मध्यप्रदेशइंदौर
आज कांग्रेस के सम्मेलन में नारेबाजी पर भड़के कमलनाथ, बोले- आप बंद करते हो या मैं बंद कर दूं
इंदौर : रविवार को कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाषण देते कमल नाथ बीच-बीच में हो रही नारेबाजी से भड़क गए। नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को डपटते हुए उन्होंने कह दिया कि आप बंद करते हैं या मैं बंद कर दूं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने आने वाले चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी।
नाथ बोले आप सबको आक्रमक रहना होगा। पुलिस वालों को समझा दीजिये कि अपनी वर्दी की इज्ज़त करें, न कि भाजपा की। प्रशासन के अधिकारियों के लिए भी कमल नाथ ने कहा कि भविष्य बहुत लंबा होता है। सब से हिसाब लिया जाएगा।