खेल
आज होगी इन दोनों बल्लेबाजों की,अग्नि परीक्षा कौन किस पर पड़ेगा भारी
खेल। इंडियन प्रीमियर लीग का 23वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। पंजाब और हैदराबाद मौजूदा सीजन में अपना पांचवां मैच खेलने मैदान पर उतरेंगी। पंजाब ने अब तक चार मैचों से दो जीते और दो गंवाए हैं। शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब टेबल में छठे पायदान पर है। पंजाब ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से मात दी थी, जिसमें शशांक शर्मा ने आतिशि फिफ्टी ठोकी।
वहीं, पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम तालिका में पांचवें स्थान पर है। हैदराबाद ने भी दो मैच अपने नाम किए और दो में हार झेली। हैदराबाद ने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से धूल चटाई थी। हैदराबाद को एक बार फिर ओपनर अभिषेक शर्मा से तूफानी पारी की उम्मीद होगी। उन्होंने चेन्नई के सामने 12 गेंदों में 37 रन बटोरे थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने।