आज का राशिफल 05 फरवरी

ग्रह आपके जीवन पर असर करते हैं, ग्रहों की दशाएं अच्छी हों तो आपकी जिंदगी आसान हो जाती है, पर अगर आपके ग्रह नक्षत्र साथ नहीं दे रहे हैं तो आपको परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. जानिए कि राशियों के अनुरुप आज क्या कहती हैं आपकी ग्रह दशाएं.
मेष:
आपका भौतिक और सांसारिक दृष्टिकोण आज के दिन कुछ बदल सकता है। किसी व्यक्ति को देख आपके मन में संवेदना, प्रेम और सद्भावना जन्म ले रही है। आप उसे तन-मन-धन से मदद कर सकते हैं। यह व्यक्ति चाहे परिवार का हो या परिवार से बाहर। आगे चलकर आपके काम आ सकता है। आज का दिन फायदे वाला है।
वृषभ:
आज आप कुछ ऐसे स्वार्थी व्यक्ति से टकरा सकते हैं जो आपसे बार-बार फायदा उठाता रहा है। जहां तक हो सके अपनी जमा पूंजी पर सही नियंत्रण रखें। फिजूलखर्ची और लापरवाही से चलने पर आप आर्थिक संकट के चपेट में आ सकते हैं।
मिथुन:
अपने कार्यस्थल में स्थान परिवर्तन आपके लिए एक अच्छा मोड़ लेकर आ रहा है। किसी के प्रति निष्ठा रखने से आप लोगों का दिल जीत सकते हैं। एक बार लोगों मे मान-प्रतिष्ठा बन जाने पर फिर आजीवन उसका सुख भोग भी मिलता रहता है।
कर्क:
आजकल आपके पास अनेक प्रकार के लोग आश्रय लेने आ रहे हैं। अतिथि भी कुछ अधिक ही लंबा पड़ाव डालना चाहते हैं। ऐसे में आपको अतिरिक्त खर्च का भी सामना करना पड़ सकता है। किसी नए व्यवसाय में आज धन खर्च करने से पहले उसके बारे में अच्छे से सोच-विचार लें। पेमेंट संबंधी सारे डिटेल्स चेक कर लें। ताकि किसी भी तरह से समस्या का सामना न करना पड़े।
सिंह:
इस वक्त आपके लिए व्यवस्था और जीवन यापन के कई सवाल सामने रहेंगे। वित्तीय मामलों में घरेलू स्तर पर भी आपको काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं। आप युवा हैं और अभी करियर के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो जल्दी ही आपको प्रयासों में सफलता मिल सकती है।
कन्या:
आज का दिन आपके कामकाज को सुधार लाने में विशेष योगदान दे रहा है। किसी जानकार मित्र की सलाह से आप वित्तीय संबंधी सभी बिगड़े हुए काम बना सकते हैं। क्योंकि कहा गया है कि अच्छी सलाह और अच्छा मित्र सदा ही नहीं मिलते हैं। इस मामले में आप भाग्यशाली हैं कि आपको दोनों चीजें समय पर मिल गई हैं।
तुला:
जहां तक हो सके अपनी वित्तीय समस्याओं का हल आप अपने ही बलबूते निकालें। क्योंकि दूसरे का सहारा लेकर या शासन के बल पर कुछ कर लेने से अधिक दिनों तक प्रभाव कायम नही रहता और यह भी जरूरी नहीं है कि इससे कोई स्थाई सफलता मिल पाएगी।
वृश्चिक:
व्यापार-व्यवसाय की तरफ नजऱ रखना आपकी काम की पहली प्राथमिकता है। आज दोपहर तक आप अपना बिखरा हुआ कारोबार सही तरीके से समेट लें। अन्यथा किसी मीटिंग में आपका काफी समय जा सकता है। ऐसे में जरूरी काम तय समयसीमा पर अधूरे रह सकते हैं। इससे आपको नुकसान भी हो सकता है।
धनु:
वित्तीय संबंधी काम भगवान भरोसे नहीं रखना चाहिए। कुछ अपनी तरफ से भी हाथ-पांव मारने जरूरी हैं। ईश्वर उनकी मदद करता है जो अपनी मदद आप करते हैं। अपने हितों की रक्षा करना एक जिम्मेदार आदमी का काम है। यदि इस प्रकार की जिम्मेदारी ही आप नहीं उठाते हैं तो आपको कुछ कहने का अधिकार नहीं है
।
मकर:
आपके सभी कार्यों में शुरुआती दौर बहुत तेजी से आगे बढ़ता है और जब आप इसमें अपने फायदे का इंतजार करते हैं। तो आपके काम अटक जाते हैं। किसी न किसी व्यक्ति के साथ टकराव रहने से आपकी यह स्थिति नुकसानदेह साबित होती है। आज भी आप किसी व्यक्ति के साथ होने वाले टकराव से बचें।
कुंभ:
नौकरी क्षेत्र में हैं तो आज जिस स्तर पर कार्यरत हैं वहां पर चुप रहना ही अधिक कुशलता का सूचक है। लेकिन ऐसी जगह पर काफी लंबे सयम तक काम करना किसी के लिए भी संभव नहीं। आपको विकल्प के रूप में दूसरे व्यवसाय की खोजबीन करनी होगी।
मीन:
सुख-आराम की इच्छा सभी की होती है लेकिन यह तोहफा भी कुछ परिश्रम करने से ही मिलता है। आप अपने जीवन में भाग्यशाली हैं जो दूसरों के परिश्रम के सहारे खुद आराम का समय बिता रहे हैं। आज के दिन ही कोई अनोखा सुखद क्षेत्र और आपको मिल रहा है जब आपके मौजबहार के दिन फिर से आने वाले होंगे।