
रायपुर : राज्य सरकार की दमनकारी बदलापूर राजनीतिक के खिलाफ जिला भाजपा ने आज राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब के पास एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व विधायक श्रीचंद सुुंदरानी ने कहा कि राज्य सरकार बदलापुर की राजनीति कर रही है। अंतागढ़ टेपकांड मामले में जब पहले ही हाईकोर्ट का फैसला आ गया फिर दोबारा इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करना पूरी तरह कानूनी रूप से अवैध है।
उन्होंने कहा कि एसआईटी गठन के बाद एक कांग्रेस सदस्य इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाती है जो बदले की भावना से की जा रही है। श्री सुंदरानी ने कहा कि सरकार में बैठी कांग्रेस रमन सरकार के समय शराबबंदी की मांग करती है वहीं अब रमन सरकार की शराब नीति को अपनाते हुए शराब बेचने का काम कर रही है। भाजपा नेता प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा हमेशा दमनकारी नीति के खिलाफ लड़ाई लड़ी और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।