
रायपुर। राहुल गांधी इन दिनों कब कहां नजर आ जाएं, ये कह पाना बेहद मुश्किल है. दिल्ली से ट्रक पर सवार होकर राहुल गांधी चंडीगढ़ के लिए निकल पड़े. इस दौरान अंबाला में उतरकर उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से बातचीत भी की. उन्होंने ड्राइवरों के मुद्दों और उनकी समस्याओं को भी समझना. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक में शानदार जीत के बाद राहुल गांधी समेत कई नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. पार्टी का कहना है कि अब वो टॉप गियर में काम करेगी. ये अब दिखाई भी देने लगा है. राहुल गांधी अब ट्रक की सवारी करते नजर आए. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले. यह यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. राहुल गांधी ने 136 दिन की इस यात्रा में 4000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय की थी. इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए, न कि प्रधानमंत्री को. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. लोकसभा सचिवालय ने बताया था कि नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी से भेंट कर उनसे इसका उद्घाटन करने का आग्रह किया था.