बॉलीवुड

एक ही जगह पढ़ लीजिए छत्तीसगढ़ की क्राइम की खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे ! (28 दिसंबर)

रायपुर: महिला कहा रेप नहीं ठगी हुई है

रायपुर,  राखी थाना में गैंगरेप की झुठी शिकायत करने वाली महिला को कोर्ट में बयान लिया गया। जिसमें महिला ने बताया कि उसके साथ रेप नहीं हुआ है। बल्कि उसके साथ नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1 लाख 30 हजार की ठगी हुई है। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

राखी थाना से मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर निवासी निर्मला बाई 30 वर्षीय महिला आंगनबाड़ी में रसोईया का काम करती है। तीन साल पहले बीमारी से उसके पति की मौत हो गई। महिला का परिचय आरोपी जागेश्वर कुजूर निवासी पत्थलगांव से था। साल भर पहले आरोपी जागेश्वर ने महिला को सूरजपुर कलेक्टरेट में चपरासी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1 लाख 30 हजार रूपए लिया था। उसने रायपुर के मंत्रालय में अपनी ऊंची पहुंच का हवाला दिया था। जब नौकरी नहीं लगवा पाया तो महिला ने अपने पैसे वापस मांगे। जिस पर जागेश्वर ने 2 दिसंबर को अपने दोस्त के निवास स्थान सेक्टर 29 में महिला को बुलाया। उसके बाद बातचीत होने के बाद महिला वापस चली गई। उसके बाद भी जब महिला को पैसे वापस नहीं मिले तो उसने इसकी शिकायत राखी थाना में की और उसके साथ गैंगरेप होने की झुठी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें पुलिस को संदेह होने पर महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके साथ ऐसा कोई घटना नहीं हुआ है। बल्कि आरोपी अपने दोस्त मेघराज यदु निवासी उरला दुर्ग, समयलाल निवासी जशपुर, चेतानंद उर्फ चेतन निवासी देवासपुर पत्थलगांव व दवेशरण पैकरा निवासी बतौली अंबिकापुर के साथ मिलकर प्रार्थिया को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1 लाख 30 हजार रूपए की ठगी किए है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर:  बैंक में चोरी मामले का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

अब तक कुल 17 लाख 5 हजार रूपए नगदी सहित 1 किलो 28 ग्राम 690 मिलीग्राम सोना जप्त

रायपुर, विधान सभा थाना क्षेत्रांतर्गत हुए स्टेट बैंक आफ इण्डिया के लॉकर को काटकर हुए करोड़ो रूपये की चोरी के सनसनी खेज मामले मे पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किए है। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 17 लाख 5 हजार रूपए नगदी सहित 1 किलो 28 ग्राम 690 मिलीग्राम सोना की जप्ती कर चुकी है।

विधानसभा थाना से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी अनिल पवार व राजेश कीर को गिरफ्तार कर रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही थी। पूछताछ पर आरोंपियो द्वारा बताए गए स्थानो पर मशरूका बरामदगी के लिए दो टीम राजस्थान एवं हरियाणा रवाना किया गया था। जिसमें एक टीम राजस्थान में आरोपी राजेश कीर के कब्जे से उसके मकान में छिपाकर रखे 149.390 ग्राम सोना जो गला कर डल्ला बनाकर रखे गए थे उसे बरामद किया गया, पुलिस ने मामले में आरोपी दुलीचंद खगरावट पिता प्रफुल्ल 48 वर्ष निवासी बस्टाभण्डाखूर्द चौकी भानुण्डार थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां आरोपी दुलीचंद को 5 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपीगण काफी चालाक एवं शातिर है जिससे कड़ी पूछताछ कर माल बरामद करने की कोशिश जारी है । अब तक आरोपियो से कुल 17 लाख 5000 रूपए नगदी एवं 1 किलो 28 ग्राम 690 मिली ग्राम सोना की जप्ती हो चुकी है। वहीं आरोपियो द्वारा घटना मे प्रयुक्त आई 20 कार क्रमांक एचआर 19के 7371 को जप्त किया जा चुका है।

रायपुर:  30 पाव अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

रायपुर, राजेन्द्र नगर पुलिस ने 30 पाव अंगे्रजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली की अनमोल सुपर मार्केट के पास एक युवक कपड़े के थैले में अवैध रूप से शराब रखा हुआ है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने युवक के थैले की तलाशी ली तो उसमें 30 पाव अंग्रेजी शराब मिला। मामले में पुलिस ने आरोपी सुनील मोटवानी पिता साधुराम मोटवानी 41 वर्ष निवासी महावीर नगर को गिरफ्तार की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

रायपुर : कार का शीशा तोडक़र चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

रायपुर,  कार का शीशा तोडक़र कार की डिक्की में रखे 10 हजार रूपए को चोरी करने का प्रयास करते दो युवकों को कार मालिक ने पकड़ कर तेलीबांधा पुलिस के हवाले कर दिया।

तेलीबांधा थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी देव वैष्णव पिता हरिचरण वैष्णव 32 वर्ष हीरानगर विशालनगर तेलीबांधा का रहने वाला है। बताया जाता है कि बीती रात प्रार्थी अपनी मारूति स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 04 एलएल 8855 को घर के बाहर खड़ी किया था तभी उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी कन्हैया नायक पिता रतन नायक 20 वर्ष व देवा साहू पिता चतुर साहू 20 वर्ष ने कार के बाएं तरफ का शीशा को पत्थर से तोडक़र कार के अंदर घुसकर डिक्की में रखे नगदी 10 हजार रूपए को निकालने लगा। तभी प्रार्थी ने देख लिया। प्रार्थी ने शोर मचाया और आसपास के लोगों के मदद से दोनों युवक को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया।

 

भिलाई: बीएसपी प्लांट से नियत माल से अधिक माल ढुलाई कर बेचने वाला गिरोह पकड़ाया

भिलाई,   विगत डेढ़ वर्षो से अवैध कबाड़ पर कार्यवाही जारी है हाल ही मे मुखबीर से सूचना मिली कि कबाडिय़ो का गिरोह पुन: संक्रिय हो रहा है जो ंबीएसपी प्लांट से नियत माल से अधिक माल भरकर कंपनियो एवं कबाडिय़ो को बेचकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर ट्रक को जब्त किया और माल बरामद किया गया एवं दिलीप को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर दिलीप ठाकुर उर्फ दिलीप उडीया ने बताया कि इस गिराह का मुख्य सरगना पवन सिंह पिता सुरेश सिंह उम्र 25 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड 32 एकड क्वाटर थाना जामुल है ।

 

बिलासपुर: अज्ञात कारणों से विवाहिता ने खाया जहर

बिलासपुर,  अज्ञात कारणों से क्षुब्ध विवाहिता ने अपने घर में जहर सेवन कर लिया। जहर सेवन से गंभीर विवाहिता को उपचार के लिये सिम्स लाया गया था। सिम्स में उपचार के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया। सूचना पर सिम्स चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। सिम्स पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ थाना क्षेत्र के मुड़पार निवासी गायत्री लहरे 34 साल अज्ञात कारणों से क्षुब्ध थी। महिला ने बीते शनिवार को अपने घर में जहर सेवन कर लिया था। जहर सेवन से गंभीर विवाहिता को उपचार के लिये सिम्स लाया गया था। सिम्स में उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पर सिम्स चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

रायपुर नकली पुलिस वाला बनकर युवक से मोबाईल लूटे, तीन गिरफ्तार

रायपुर नकली पुलिस वाला बनकर युवक से मोबाईल लूटने वाले तीन युवकों को खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी गणेश यादव पिता रामभुवन यादव 23 वर्ष श्रीनगर खमतराई का रहने वाला है। बताया जाता है कि 12 दिसंबर के रात्रि करीब 9 बजे प्रार्थी श्रीनगर स्थित मिलन होटल के पास खड़ा था तभी मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी संतोष पटेल प्रार्थी के पास आया और प्रार्थी को सूनसान जगह में ले जाकर आरोपी संतोष ने फोन पर अपने दो साथी टीकम साहू 35 वर्ष व विक्रांत निर्मलकर 26 वर्ष निवासी कृष्णानगर को बुलाया। दोनों आरोपी वहां पहुंचे और अपने आप को पुलिस वाला बताकर प्रार्थी को धमकाने लगा। जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी के पास रखे वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 12500 रूपए को लूटकर भाग निकले। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को धारा 384,419,120 बी के तहत गिरफ्तार किया है।

रायपुर आवागमन में बाधा पहुंचाने वाले दो ऑटो चालक गिरफ्तार

रायपुर, गोलबाजार पुलिस ने आवागमन में बाधा पहुंचाने वाले तीन ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई की है।  गोलबाजार थाना से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम जय स्तंभ चौक के पास आम रोड पर ऑटो रिक्सा खड़ी कर आवागमन में बाधा पहुंचाने वाले दो ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई हुई है। जिनमें ऑटो रिक्सा क्रमांक सीजी 04 टी 4844 के चालक उमेश तिवारी पिता देवकुमार तिवारी 45 वर्ष निवासी वीरसावरकर नगर हीरापुर व  सीजी 04 एलई 8917 के चालक मोहम्मद आसिफ पिता अब्दुल रज्जाक  32 वर्ष निवासी बीएसयूपी कालोनी भाठागांव है। पुलिस ने देानों आरोपियों के खिलाफ धारा 283 के तहत कार्रवाई की है।

रायपुर पूर्व विवाद के चलते युवक से मारपीट

रायपुर – देवारभाठा धुसेरा में एक युवक ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर डंडा से मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी श्रवण कुमार यादव पिता पूरन यादव 23 वर्ष देवारभाठा धुसेरा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात गांव में ही रहने वाला आरोपी झम्मन पाल पिता रामचरण पाल ने पूर्व विवाद के चलते प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506बी,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।

 

रायपुर मॉल में संचालित दो हुक्का बार में पुलिस की दबिश

रायपुर, प्रतिबंध के बावजूद शहर के अलग-अलग इलाकों में इन दिनों संचालित हो रहे हुक्का बारों पर पुलिस की कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में कल रात कलर मॉल में संचालित टॉय एंड टीएचडी प्रोग्रेसिव प्वाइंट में दबिश देकर 19 नग हुक्का और 55 प्रकार के फ्लेवर आदि जब्त किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरानीबस्ती सीएसपी केके पटेल को मुखबीर से सूचना मिली कि कलर मॉल के टॉयर एवं टीएचडी प्रोग्रेसिव प्वाइंट में हुक्का बार संचालित हो रहा है। सूचना पर पुलिस ने कलर मॉल पहुंचकर दबिश दी। यहां से 19 हुक्का पॉट, 55 प्रकार का फ्लेवर, 18 हुक्का पाईप और टॉपर कलर मॉल में 15 नग पॉट, 26 फ्लेवर, 15 नग पाइप आदि जब्त किया है। पुलिस ने मामले में दोनों संस्थानों के संचालक सिद्धार्थ शर्मा एवं मनीष माखीजा के खिलाफ सिगरेट व तम्बाखू उत्पाद का वितरण विनियम अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

महासमुद सागौन के 6 लठ्ठों के साथ मैजिक वाहन जप्त

महासमुंद,  जिले में हो रही लगतार कीमती तथा प्रतिबन्धित लकड़ियों की कटाई तथा उनकी तस्करी को रोकते हुए वन विभाग की टीम ने सागौन के 6 लठ्ठों के साथ एक टाटा मैजिक वाहन को जप्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर शकील कुरैशी तथा वन रक्षक दिनेश शर्मा की सयुक्त टीम ने ग्राम राजा सेवइयां में कूप कटाई के लिए मजदूरों की तलाश में जुटी थी इसी दौरान यह कार्यवाही की गई। उक्त कारवाही उप वन मंडलाधिकारी पिथौरा आर एस मिश्रा के निर्देश में किया गया।

 

रायपुर – लाखों का भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही-ममता चंद्राकर

सरपंच एवं उनके सहयोगियों पर मारपीट का आरोप

रायपुर, रेत रायल्टी जिसमें ट्रक चलाकर टै्रक्टर का फर्जी बिल बनाकर रायपुर की माइनिंग शाखा से लाखों का भ्रष्टाचार करने वाली ग्राम पंचायत कुटेला की सरपंच श्रीमती अनुसुईया चंद्राकर पति संजय चंद्राकर द्वारा 50 लाख से भी अधिक फर्जी बिल लगाकर शासन से वसूली की गई है। इस संबंध में लोकायुक्त एवं उच्च न्यायालय बिलासपुर छग में प्रकरण पहुंचने पर अनुसुईया चंद्राकर पति संजय चंद्राकर एवं अन्य के खिलाफ दोषी पाये शासन को कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। बावजूद इसके आरंग थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने पर मुझ पर एवं मेरे पति पर प्राणघातक हमला किया गया। यह आरोप प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्रीमती ममता चंद्राकर पति पवन चंद्राकर ग्राम पंचायत कुटेला तहसील एवं थाना आरंग जिला रायपुर ने लगाया। श्रीमती चंद्राकर ने पत्रकार वार्त में बताया कि विकास कार्यों में सरपंच द्वारा लाखों का घपला किया गया है। बावजूद इसके कार्यवाही करने के बजाय संजय चंद्राकर मोहन चंद्राकर अशोक चंद्राकर एवं अन्य लोगों ने सरपंच श्रीमती अनुसुईया चंद्राकर के कहने पर 11 अक्ॅटूबर 2017 की रात 8 बजे उनके निवास में घुसकर न केवल गाली गलौच की साथ ही उनके पुत्र लव विनय चंद्राकर के पास मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने पर ममता चंद्राकर की बांह पकडक़र गलत इरादे से जमीन पटका गया। श्रीमती ममता चंद्राकर ने गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री से उपरोक्त मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

जगदलपुर – माचकोट वन परिक्षेत्र के अधिकारियों ने पकड़ी इमारती लकड़ी

जगदलपुर,  बस्तर वनमंडल क्षेत्र के माचकोट परिक्षेत्र में बीती रात वनकर्मियों ने इमारती लकड़ी पकड़ी है, जिसमें साल और सागौन लकड़ी शामिल है और इसी के साथ-साथ एक वाहन भी जप्त किया गया है । माचकोट वन परिक्षेत्र के उप परिक्षेत्राधिकारी निषाद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इमारती लकड़ी काटकर कोई व्यक्ति वाहन में भर कर ले जा रहा है जिसके बाद वन अमले ने दबिश दी और गाड़ी सहित इमारती लकड़ी की जब्ती की। इस दौरान वनकर्मियों को देखकर तथा रात के सूनेपन का फायदा उठाकर तस्कर भाग निकला। फिलहाल लकड़ी कितनी कीमत की है उसका सत्यापन नहीं कराया गया है।

 

दुर्ग – भू-माफिया ने दूसरे की जमीनको बेच दिया अंजुम कामदार को

दुर्ग,  शहर में इन दिनों भूमाफियाओं की जमकर दादागिरी चल रही है, जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। भूमाफिया किसी के भी जमीन को कूटरचित कर किसी को भी बेंच कर भारी मुनाफा कमा रहे हैं, इसके बाद जमीन मालिक से लेकर उसको खरीदने वालें तक के लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे है। मजे की बात यह है कि ऐसे लोगों की पहुंच राजनीति से लेकर उपरी लेबल तक रहने के कारण जल्दी इनपर कार्यवाही नही होती है। इसी प्रकार का एम मामला न्यू दीपक नगर निवासी कामदार परिवार का सामने आया है। जिसकों सेक्टर-8 निवासी शाकेब आलम व उनके पिता अब्दुल समद खान ने 12 जून 2013 को 12 लाख 12 हजार रूपये में कुरूद के भूमि खसरा नंबर 1607/51 को बिक्रय किया था उसका मुख्तियारनामा भी उन्होंने 12 जून 2013 को दिया था, कुछ दिनों बाद इस जमीन पर सडक़ 6 क्वाटर 12 ए  भ_ी थाना निवासी राजकिशोर दुबे ने अपनी पत्नी चंद्रवती दुबे के नाम होना बताया और उसके द्वारा सीमांकन कराने पर विरोध के बाद यह मामला अतिरिक्त तहसीलदार के पास गया उसके बाद यह मामला कलेक्टर न्यायालय में भी गया लेकिन उक्त जमीन चंद्रवती दुबे का ही होना पाया गया। शाकेब आलम ने धोखाधड़ी करके इस जमीन को अंजुकामदार को बेच दिया था। अब पीडि़त अंजु कामदार पति शकील कामदार द्वारा इस भूमि के खरीदने के समय 12 लाख 12 हजार दिये गये रकम की वापसी या जमीन को क्लिीयर कर देने की मांग की जा रही है लेकिन इनलोगों द्वारा न ही अंजु कामदार का रकम वापस किया जा रहा है और न ही जमीन क्लियर किया जा रहा है।  पीडि़ता अंजू कामदार ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस मामले में शोयब आलम खान, शादाब आलम खान, शाकेब आलम खान, अब्दुल समद खान एवं जमीन दलाल रामचन्द्र हिरानी के विरूद्ध गत 12 दिसंबर को एफआईआर दर्ज किया गया है लेकिन अब तक इन आरोपियों पर कार्यवाही नही की जा रही है। पीडि़त अंजु कामदार ने एसपी से मांग की है कि उनके साथ धोखाधड़ी करने वालों से मुझे उचित न्याय दिलाया जाये और उनपर कड़ीकार्यवाही की जाये।

रायगढ़ – दिव्यांग के फ रार हत्यारे को पुलिस ने किया  गिरफ्तार

रायगढ़ , कापू के सलका के टिकरापारा में रहने वाले रावन मंझवार ने पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दिव्यांग युवक नोहर दास की टांगी से हत्या कर जंगल में जा छिपा था को पुलिस ने गिरफ्तार क्र लिया है  उसे थाना प्रभारी कृष्णचंद भारती  सशस्त्र बल के जवानों के साथ पिछले 3 दिनों से जंगल में तलाश कर रहे थे । आज सुबह भी पुलिस  आरोपी का पता लगाने ग्राम सलका रवाना हुये और जंगल पहाड़ के पीछे बसे गांवों में आरोपी का फोटो दिखाकर सघन पूछताछ किये, इसी बीच ग्राम सलका जंगल से सटे गांव सकिरा सरगुजा में आरोपी रावन मंझवार के छिपे होने की सूचना मिली जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया,आरोपी रावन मंझवार को थाना कापू में सुरक्षार्थ रखा गया है, जिसे शीघ्र न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जावेगा । अपराध विवेचना दरमयान गांववालों ने आरोपी रावन मंझवार को झगडालू प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया था उसने नोहर दास की हत्या कर दी थी

 

रायगढ़ – 21 बैलो को सडक़ के रास्ते उड़ीसा ले जाते पुलिस ने 2 पशु तस्करो को पकड़ा

रायगढ़ –  बरमकेला पुलिस ने दो पशु तस्करो को गिरफ्तार कर उनके पास से 21 बैलो जप्त किया गया थाना प्रभारी को  सराईपाली के सीताराम पटेल से सुचना मिली थी की दो व्यक्ति क्रूरतापूर्वक पशुओ को मारते पीटते हांकते हुए ग्राम बेंगची के रास्ते से दीगर प्रान्त की ओर लेकर जा रहे है,जिस पर  थाना बरमकेला से प्रधान आरक्षक जगदीश जायसवाल,व स्टाप ग्राम बेंगची दतुआ खार रवाना हुए जिन्हें दतुआ खार के पास 21 नग बैल को भकला साहु निवासी बेंगची तथा हेतुराम साहु निवासी कपरतुंगा पैदल हांकते हुये ले जाते मिले, कृषिधन पशुओं के लिये चारा पानी की व्यवस्था नही थी, प्रधान आरक्षक जायसवाल द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों से कृषिधन पशुओं के परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये और बताये कि कृषिधन पशुओं को भुक्ता बाजार लेकर जा रहे थे, आरोपी भकला साहू व हेत राम साहू से 21बैल जप्त किया जाकर इनके विरूद्ध थाना बरमकेला में  धारा 11(1)घ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत कार्यवाही की गयी  । जप्त किये गये पशुओं को ग्राम बेंगची में रखवाया गया है, जहां उनके चारा पानी की व्यवस्था की गई है ।

 

जगदलपुर – दियारी तिहार के लिए नहीं मिली मजदूरी की गाढ़ी कमाई

जगदलपुर – बस्तर में धान कटाई के बाद किसान दियारी तिहार मनाते हैं किंतु वन विभाग की उदासीनता के कारण 40 से 50 किसान त्योहारी सीजन में पैसे के लिए भटक रहे हैं। इस मामले को लेकर आदिवासी समाज ने वन परिक्षेत्र कार्यालय जगदलपुर पहुंच कर अधिकारियों से वस्तुस्थिति जाने और अधिकारियों ने व्यवस्था करने के बजाए इन लोगों को जब तक पैसा नहीं मिलता है तब तक कार्य नहीं करने का जुमला पकड़ा दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एरोड्रम के आसपास तथा मारेगा बाईपास क्षेत्र में कुछ चिन्हांकित जगहों पर पेड़ों की कटाई के लिए दरभा जनपद पंचायत के कामानार और मंगनार के लोगों को लगाया गया था इन लोगों को विगत 4 माह से भुगतान नहीं हुआ है जब यह लोग राशि की मांग करने जाते हैं तो जगदलपुर वन परिक्षेत्र कार्यालय के अधिकारियों द्वारा उन्हें टरका दिया जाता है। जिससे परेशान लोगों ने सर्व आदिवासी समाज के लोगों से मुलाकात की। सर्व आदिवासी समाज के नेता राजाराम तोडेम और कौशल नागवंशी के साथ यह सभी मजदूर वन परिक्षेत्र कार्यालय जगदलपुर पहुंचे किंतु इस दौरान परिक्षेत्र अधिकारी जीआर राव उपस्थित नहीं थे।

 

कोरबा – सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

कोरबा,  शीतकालीन अवकाश को लेकर अधिकांश लोग छुट्टियां मनाने बाहर गए हुए हैं। ऐसे लोगों के मकानों पर ताला लटका हुआ है। जिसका फायदा चोर उठाने लगे है। सर्द रातों में सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। इसी तरह का मामला बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में सामने आया है।

जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत बांकीमोंगरा क्षेत्र में कश्यप परिवार निवास करता है। परिवार पिछले कुछ दिनों से बाहर गया हुआ है। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोडक़र हजारों के सामानों की चोरी कर ली है। बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा चोरों का सुराग तलाशने डॉग स्चयड की भी मदद ली गई। मामले में मकान स्वामी के लौटने के बाद अपराध पंजीबद्ध की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने सूचना के आधार पर अज्ञात चोरों की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।

कोरबा – अवैध परिवहन में लगे दो ट्रक पकड़ाए, खनिज विभाग ने की कार्रवाई

कोरबा,  जिला खनिज विभाग द्वारा गौण खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ ताबड़-तोड़ कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार की रात खनिज विभाग की टीम ने कोयलांचल में मैराथन जांच अभियान चलाया। जिसमें अवैध परिवहन में लगे दो ट्रकों को पकड़ा गया है। वाहन में वैध दस्तावेज नहीं पाए गए है। खनिज विभाग की टीम द्वारा पकड़े गए वाहनों के संबंध में जांच की जा रही है।

कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक के निर्देश खनिज उप संचालक मिश्रा के मार्गदर्शन एवं जिला खनिज अधिकारी एनके सूर के नेतृत्व में खनिज निरीक्षक राहुल गुलाटी व उनकी टीम द्वारा बीती रात सुआभोड़ी, रेकी, अंडीकछार, बांकीमोंगरा, सुराकछार सहित अन्य क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया। पूरी रात ताबड़-तोड़ वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान खनिज विभाग की टीम उरगा व हरदीबाजार क्षेत्र से अवैध कोल परिवहन में लगे दो ट्रकों को पकड़ा है। चालकों से दस्तावेज की मांग की गई। मौके पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसे लेकर खनिज विभाग की टीम ने वाहनों को क्रमश: उरगा खनिज बेरियर व हरदीबाजार खनिज बेरियर में खड़ा कर जांच कार्रवाई कर रही है।

कोरबा – चोरी के कोयले से लोड ट्रक पकड़ाया

कोरबा,  दीपका क्षेत्र से चोरी का कोयला लोड एक ट्रक को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ के सुरक्षा गार्डों ने ट्रक को पकड़ा है। पकड़े गए ट्रक को दीपका पुलिस के हवाले किया गया है। दीपका पुलिस द्वारा मामले में विवेचना की जा रही है।

जानकारी के अनुसार दीपका खदान में गत रात्रि कुख्यात कोयला चोर के इशारे पर कोयला चोरी की जा रही थी। खदान से चोरी का कोयला लोड कर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर खदान में मौजूद सीआईएसएफ जवानों की नजर पड़ गई। जिसे पकडक़र दीपका पुलिस के हवाले किया गया। बताया जाता है कि ट्रक के दस्तावेजों में भी कमियां है। पुलिस जांच में कोयला तस्करी के बड़े मामले का भंडाफोड़ हो सकता है। फिलहाल दीपका पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

 

कोरबा – शराबी गिरफ्तार

कोरबा,  कुसमुंडा थाना अंतर्गत गंगदेई स्कूल के समीप सार्वजनिक स्थल पर बैठकर दिनेश यादव पिता दिलमोहन यादव शराब का सेवन कर रहा था। गश्त पर निकली कुसमुंडा पुलिस की टीम को देखकर शराबी भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस ने धर दबोचा। उसके पास से शराब व अन्य सामग्री भी जब्त की गई। उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 36 च आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

 

चौबीस घंटे के भीतर लूट के मामले का खुलासा, 4 गिरफ्तार

राजनांदगांव,  राजनांदगांव जिला के गंडई थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार से 40 हजार रूपये एवं अन्य सामान की लूटपाट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button