सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आने से शिक्षक की मौत

राजनांदगांव। जिले में में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ है। शहर से लगे पार्रीकला चौक में तेज रफ्तार ट्रेलर ने शिक्षक को रौंदा दिया। हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चौक में चक्काजाम कर कर दिया। हादसा सुबह हुआ, करीब तीन घंटे चक्काजाम के बाद पुलिस – प्रशासन के अफसरों ने समझाइश दी। जिसके बाद आवाजाही शुरु हो सकी।पुलिस ने बताया कि पार्रीकला में रहने वाले शिक्षक भाउदास रामटेके 57 वर्ष अंबागढ़ चौकी ब्लाक में पदस्थ हैं। जो पार्रीकला के सरपंच के ज्येठ भी हैं।
दुर्ग की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें ठोकर मार दी। हादसे में भाउदास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रुप से घायल उनके बेटे को हास्पिटल में इलाज के लिए दाखिल किया गया है। घटना से भड़के ग्रामीणों ने हाईवे में चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों को समझाइश देने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि चौक में लगातार हादसे हो रहे हैं, इसके बाद भी व्यवस्था नहीं बनाई जा रही है। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं।