छत्तीसगढ़
चीन सीमा पर 17 साल का लड़का लापता, भारतीय सेना ने किया चीन के पीएलए से संपर्क

दिल्ली।अरुणाचल प्रदेश के भारत–चीन सीमा से लापता हुए लड़के की तलाश भारतीय सेना ने शुरु कर दी है। सेना के अनुसार हॉटलाइन पर चीनी सेना से संपर्क साधा गया है। भारतीय सेना ने पीपल्स लिबरेशन आर्मी से कहा है कि शिकार और जड़ी-बूटियों की तलाश में निकला 17 साल का किशोर मिरम तारोन रास्ता भटक गया है और मिल नहीं पा रहा है। सेना ने पीपल्स लिबरेशन आर्मी से किशोर की तलाश करने और भारत वापस भेजने के लिए चीनी सेना से बात की है।