छत्तीसगढ़

पुरखों द्वारा समाज हित में किए गए रचनात्मक कार्यों का हमें अनुसरण करने की है आवश्यकता

17/07/22
धमतरी
  • क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए लगातार धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधायक रंजना साहू तत्परता के साथ विभिन्न विकास कार्यों का सौगात क्षेत्रवासियों को दे रही है इसी तरह ग्राम भटगांव में विधानसभा विकास निधि से स्वीकृत साहू समाज भवन में शेड निर्माण कार्य एवं डडसेना कलार समाज समुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

 

  • कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामा देवी साहू भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने किया। समस्त ग्रामवासी समाजिक पदाधिकारी एवं सरपंच उप सरपंच पंच की उपस्थिति में महाराज जी के मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर भूमि पूजन विधायक के कर कमलों से किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर ग्रामवासियों द्वारा किया गया। विधायक रंजना साहू ने निर्माण कार्य शुरू होने पर बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक व्यवस्था को बनाने में समाज के सभी सदस्यों का सहयोग रहता है।

 

  • परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सभी के सहयोग समाज प्रमुख के द्वारा निर्णय लिया जाता है, जो हमारे समाज की गौरवपूर्ण परंपरा रही है। आज समाज सभी क्षेत्रों में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। पुरखों द्वारा समाज हित में किए गए रचनात्मक कार्यों का हमें अनुशरण करने की महती आवश्यकता है। उनके अनुभवों का हमें सदा सहयोग मिलता रहा है। विधायक ने आगे कहा कि सामाजिक सहयोग एकता से सकारात्मक कार्यों को एक नई दिशा दी जा सकती है।
  • भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू ने समाज के विकास में हो रहे सामुदायिक भवन निर्माण एवं शेड निर्माण कार्य की समस्त समाजिक बंधुजन को बधाई दिए एवं क्षेत्र के विकास में विधायक की तत्परता एवं सभी समाज के प्रति लगाव हम सबके लिए प्रेरणा दायक है, क्षेत्र के विकास को नई गति सम्मान विधायक के द्वारा दी जा रही है जो सराहनीय है।
News
  • इस अवसर पर प्रमुख रूप से भुनेश्वर ध्रुव, साहू समाज परिक्षेत्र उपाध्यक्ष रोशन साहू, सरपंच बोधन ध्रुव, लखन साहू, नेमचंद्र साहू, धरम साहू, गोरेलाल साहू, कल्याण साहू, रामाधार साहू, हरिचन्द्र सिन्हा, पवन सिन्हा हरिस सिन्हा, तेजराम सिन्हा, भूनू सिन्हा, भेद कुमार सिन्हा,मंच में साहू समाज अध्यक्ष लीला राम साहू एवं डडसेना कलार समाज संरक्षक गजाधर सिन्हा ने संबोधित करते हुए समाज के लिए निर्माण कार्य की स्वीकृति देने पर विधायक जी का आभार व्यक्त किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button