बर्ड फ्लू अलर्ट: पोल्ट्री और प्रवासी पक्षियों की विशेष निगरानी के लिए अधिकारियों को निर्देश

होशंगाबाद : इन दिनों प्रदेश में लगातार कौओं की मौत हो रही है । कौओं की मृत्यु पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए अलर्ट जारी किया गया है । पोल्ट्री और प्रवासी पक्षियों की विशेष निगरानी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ।
पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखते हुए प्रवासी पक्षियों के नमूने एकत्र कर भोपाल लैब भेजें। रोग नियंत्रण कार्य में लगे हुए अमले को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीपीई किट, एंटी वायरल ड्रग, मृत पक्षियों, संक्रमित सामग्री एवं आहार का डिस्पोजल और डिसइन्फेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।