छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बीए बीएड व बीएससी बीएड के लिए आखिरी काउंसिलिंग 16 से, 93 खाली सीटों के लिए 1800 आवेदन

रायपुर : बीए.बीएड व बीएससी.बीएड और डीएल.एड की खाली सीटों में प्रवेश के लिए आखिरी चरण के लिए 16 जनवरी से काउंसिलिंग शुरू होगी। इस काउंसिलिंग की खास बात यह है कि, इसमें एक बार आवेदन होगा। मेरिट के आधार प्रवेश के लिए तीन बार लिस्ट जारी होगी।
इसमें सीटें खाली रहने पर उन छात्रों को भी प्रवेश का अवसर मिलेगा जिन्हें बारहवीं में कम नंबर मिले। प्रवेश के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य में बीए.बीएड व बीएससी.बीएड करीब करीब 200 सीटें हैं। इसमें से 93 सीटें खाली है। जबकि प्रवेश के लिए करीब 1800 छात्रों ने आवेदन किया था।