छत्तीसगढ़
सीजी बटालियन रायपुर में 11 से 25 अप्रैल तक किया जा रहा है प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
रायपुर। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रायपुर 27 सीजी बटालियन एनसीसी कोटा रायपुर प्रशिक्षण शिविर ( परमानेंट स्ट्रक्टर ओरियंटेशन कैडर) का आयोजन कर रहा है। यह शिविर 11 अप्रैल से 25 अप्रैल तक एनसीसी कॉम्प्लेक्स परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर के पीआई स्टाफ आ कर प्रशिक्षण ले रहे हैं।
शिविर में एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण देने ट्रेनिंग दिया जा रहा है। इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रायपुर के समादेशक ब्रिगेडियर एके दास ने प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में मेहनत और ईमानदारी से समाज के अच्छे नागरिक बन सकते हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और स्टाफ को आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया।