सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ट्रेविस हेड का धमाका और उस्मान ख्वाजा की भावुक विदाई

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे पांचवें एशेज टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। आज की सबसे बड़ी चर्चा ट्रेविस हेड के शानदार शतक और अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के संन्यास को लेकर रही। हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 166 गेंदों पर 163 रनों की पारी खेली, जिसने इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के पहली पारी के 384 रनों के स्कोर के बेहद करीब पहुंच गया है।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए आज का दिन काफी भावुक रहा। अपने करियर का 88वां और अंतिम टेस्ट खेल रहे ख्वाजा जब मैदान पर उतरे, तो पूरा स्टेडियम खड़े होकर उनके सम्मान में तालियां बजाने लगा। हालांकि, वह अपनी आखिरी पारी में केवल 17 रन ही बना सके और ब्रायडन कार्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। मैच के दौरान आज ‘जेन मैकग्राथ डे’ भी मनाया गया, जिससे पूरा एससीजी गुलाबी रंग में रंगा नजर आया। फिलहाल स्टीव स्मिथ अर्धशतक बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और ऑस्ट्रेलिया बड़ी बढ़त की ओर देख रहा है।




