राजकोट : पहली पारी में 181 पर सिमटी विंडीज

राजकोट : बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज को पहली पारी में 181 रनों पर ही समेट दिया। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 649 रनों पर घोषित कर दी थी। इस लिहाज से वेस्टइंडीज भारत से अभी भी 468 रन पीछे है। भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने का मौका दिया है।
वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज (53) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने अपनी पारी में 79 विकेट खोकर आठ चौके लगाए। उनके अलावा कीमो पॉल ने 49 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली।
यो खबर भी पढ़ें – विदेश में पहली बार जीत दिलाने वाले कप्तान अजीत वाडेकर का निधन
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी को दो सफलताएं मिलीं। उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। भारत के लिए पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने 139, पृथ्वी शॉ ने 134, जडेजा ने नाबाद 100, चेतेश्वर पुजारा ने 86 रनों की पारियां खेली थीं।
2 ) चेन्नई : विजय हजारे ट्रॉफी : बारिश के कारण परिणाम रहित रहा बंगाल-हरियाणा का मैच
चेन्नई : हरियाणा और बंगाल के बीच शुक्रवार को खेला गया विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप-सी का मैच बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया। एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल ने 21 ओवर में नौ विकेट खोकर 140 रन बनाए।
ये खबर भी पढ़ें – नईदिल्ली : ट्विटर पर हर्शल गिब्स से भिड़े रविचंद्रन अश्विन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा ने 69 के स्कोर पर ही छह विकेट खो दिए थे, लेकिन इस बीच बारिश के कारण यह मैच आगे नहीं बढ़ पाया और इसे बिना किसी परिणाम के समाप्त कर दिया गया। इसके अलावा, इसी ग्रुप में झारखंड-त्रिपुरा और असम-सर्विसेज के बीच को दो मैच भी बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गए।
https://www.youtube.com/watch?v=ZJ_pmNflWAg