Uncategorized
मुख्यमंत्री ममता मोदी पर भड़की बोलीं- चुनाव आयोग का नाम ‘मोदी कोड ऑफ कंडक्ट’ होना चाहिए

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत के बाद राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। कूचबिहार में शनिवार को हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने तीन दिन तक किसी भी नेता के वहां जाने पर रोक लगा दी है। इस राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क गईं। ममता बनर्जी ने रविवार को ट्वीट कर चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी भड़ास निकाली। ममता ने लिखा, चुनाव आयोग को अपना नाम बदलकर एमसीसी यानी ‘मोदी कोड ऑफ कंडक्ट’ रख लेना चाहिए। अब ममता 14 अप्रैल को कूचबिहार के दौरे पर जाएंगी।
ये खबर भी पढ़ें – CM भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी से किया आग्रह, वैक्सिनेशन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष हो