छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बाबा कार्तिक उरांव की जन्म शताब्दी पर श्रद्धांजलि, अंबिकापुर में “बाबा कार्तिक उरांव चौक” का भूमि पूजन

रायपुर। जनजातीय समाज के उत्थान और सामाजिक जागरूकता में अमिट योगदान देने वाले बाबा कार्तिक उरांव का जीवन सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
अंबिकापुर की पुण्यभूमि में आयोजित जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होकर उनके सम्मान में “बाबा कार्तिक उरांव चौक” का भूमि पूजन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर कैबिनेट सदस्य रामविचार नेताम, सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक रायमुनी भगत, उद्देश्वरी पैंकरा, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, महापौर मंजूषा भगत, जिला भाजपा अध्यक्ष भरत सिंह सिसोदिया समेत अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।




