छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

बड़ी खबर : भानुप्रतापपुर में बीजेपी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर है बलात्कार का आरोप, कांग्रेस ने दिखाई एफआईआर की कॉपी

भानुप्रतापपुर उपचुनाव

हमारे प्रदेश में भानुप्रतापपुर उपचुनाव होने हैं लेकिन इसके पहले ही एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर एक युवती से दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए इस संबंध में एफआईआर पेश करने का दावा किया है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने एक दागदार प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा, इस वजह से उसने यह जानकारी निर्वाचन आयोग को दिए गए प्रत्याशी हलफनामे में भी छिपाई। कांकेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोहन मरकामन ने कहा कि, भाजपा की ओर से उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए गए ब्रह्मानंद नेताम पर झारखंड के जमशेदपुर में टेल्को थाने में केस दर्ज है। यह FIR मई 2019 में धारा 366 a, 376(3), 376ab, 376ad, 120b।4/6 पास्को के तहत दर्ज कराई गई है। उस समय राज्य में भाजपा के रघुवर दास की सरकार थी। मरकाम ने कहा, पुलिस ने पहले पांच को नामजद किया था। जांच के बाद फिर 10 से 12 आरोपी सामने आए, इनमें भाजपा प्रत्याशी भी शामिल हैं। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से गैंगरेप और देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगाया है। इसके लिए उन्होंने सबूत के तौर पर FIR की कॉपी भी मीडिया के सामने रखी है।

पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा कि, झारखंड पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद जांच आगे बढ़ाई तो इसमें ब्रह्मानंद नेताम के नाम का खुलासा हुआ है। झारखंड पुलिस ने पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि, भाजपा प्रत्याशी की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। अगर भाजपा माता और बहनों की इज्जत करती है, तो उन्हें तत्काल ब्रह्मानंद नेताम का प्रचार करना बंद कर देना चाहिए। मरकाम ने कहा कि, भाजपा प्रत्याशी ने इस एफआईआर का जिक्र निर्वाचन पत्र में नहीं किया है। कहा कि भाजपा प्रत्याशी के इस कृत्य से पूरे छत्तीसगढ़ का सिर शर्म से झुक गया है। दुष्कर्म के एक आरोपी को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बना दिया है। ये गैंगरेप के आरोपी को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि, एनएसयूआई कार्यकर्ता पर जैसे ही रेप के आरोप लगे, उन पर कार्रवाई की गई, लेकिन भाजपा ने दुष्कर्म के आरोपी को ही प्रत्याशी बना लिया।

वहीं अपने ऊपर लगे इन आरोपों पर बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम का भी बयान आया है उन्होनें कहा कि मैं कभी जमशेदपुर नहीं गया। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव हो रहा है, तो मरकाम जी मुझपर लांक्षन लगा रहे हैं। ये उनके हारने का प्रतीक है। उनकी मंशा है कि साम, दाम लगाकर कैसे जीतें। अगर वे सेमीफाइनल हार जाते हैं, तो अगला आम चुनाव भी हारेंगे। ये चुनाव के डर से ऐसा आरोप लगा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पूरे मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, 15 साल की बच्ची के बलात्कार और देह व्यापार में धकेले जाने के मामले के एक अभियुक्त ब्रह्मानंद नेताम को भाजपा ने भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। भाजपा प्रत्याशी ने झारखंड में पॉक्सो एक्ट में दर्ज अपराध को निर्वाचन शपथ पत्र में किसके कहने पर छुपाया?

वहीं आपको बता दें कि जब यह मामला सामने आया उसके बाद पुलिस के भी कान खड़े हो गए। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के टेल्को थाने में दर्ज अनैतिक देह व्यापार मामले में रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की, सिटी एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने रविवार देर रात एक आदेश जारी करते हुए राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ आरक्षक केशवराम सिन्हा को निलंबित कर दिया है। सिन्हा की इस पूरे प्रकरण में संलिप्तता सामने आई थी।

बहरहाल अब देखना होगा कि इस मामले में आगे पुलिस के बाद क्या निर्वाचन आयोग भी संज्ञान लेते हुए बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है, या जांच बैठाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button