ट्रंप ने मोदी की तारीफ़ में लगाया बड़ा स्टार रेटिंग!

दक्षिण कोरिया में हुए APEC समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ़ की। मंच से ट्रंप ने कहा कि मोदी “खूबसूरत और बेहद सख्त इंसान” हैं। उन्होंने कहा कि मोदी को मनाना आसान नहीं है क्योंकि वे कभी किसी के सामने झुकते नहीं।
ट्रंप ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के प्रति मेरा बहुत सम्मान और लगाव है। हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है।” पहले जहां ट्रंप भारत पर लगातार टैरिफ बढ़ा रहे थे, वहीं अब वही मोदी की तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं।
सिर्फ तारीफ़ नहीं, ट्रंप ने फिर से सीजफायर के झूठे दावे दोहराए। उन्होंने APEC बिजनेस लीडर्स को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने भारत-पाक तनाव को कम करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने बताया कि उस समय वे लगातार प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बातचीत कर रहे थे।
ट्रंप ने यह भी कहा कि वे भारत के साथ व्यापार समझौता करने जा रहे हैं और पाकिस्तान के नेता को भी उन्होंने सम्मान दिया, उनके फील्ड मार्शल को “बेहतरीन योद्धा” बताया। ट्रंप का मिजाज अब पहले से काफी बदल चुका है और दुनिया देख रही है कि कभी “कड़क नीति वाला ट्रंप” अब मोदी के फैन मोड में है।



