ये हैं रेप केस के बदले 35 लाख की रिश्वत मांगने वाली PSI श्वेता जड़ेजा

अहमदाबाद. अहमदाबाद की पीएसआई श्वेता जडेजा पर आरोप है कि उन्होंने बलात्कार के एक मामले को दबाने व आरोपी को अरेस्ट करने की धमकी देकर रेप के आरोपी से 35 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बलात्कार केस के आरोपी से 35 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में शुक्रवार को अरेस्ट महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर श्वेता जडेजा को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस में कोर्ट से 7 दिनों के रिमांड की अपील की थी, जबकि कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड की अनुमति दी।
आरोपी ने दे दिए थे 20 लाख रुपए
दरअसल जीपीएम क्रॉप सायंस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी केनाल शाह के खिलाफ 2017 में उनकी पीए ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था । इस केस की जांच अहमदाबाद-पश्चिम महिला पुलिस थाने की पुलिस सब इंस्पेक्टर श्वेता जाडेजा को दी गई थी । इस दौरान इसी केस के गवाह सिक्युरिटी गार्ड को धमकी दिए जाने का मामला भी केनाल शाह के खिलाफ पुलिस थाने में दर्ज हुआ था। इसी केस में महिला इंस्पेक्टर ने 35 लाख की रिश्वत मांगी थी. इसके बाद आरोपी ने महिला पुलिसकर्मी को 20 लाख रुपए दे दिए थे। वहीं, बाकी बचे 15 लाख के लिए दबाव बनाने पर आरोपी केनाल ने क्राइम ब्रांच में श्वेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
वॉट्सऐप मैसेज और बातचीत की रिकॉर्डिंग में आरोप सही निकले
शिकायतकर्ता ने जांच अधिकारियों को वॉट्सऐप मैसेज और बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मुहैया करवाई थी । जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद श्वेता के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर उन्हें शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया गया था।
रिलेटिव के जरिए लिए थे 20 लाख रुपए
श्वेता ने केनाल के भाई से अपने एक रिलेटिव के जरिए 20 लाख रुपए लिए थे। श्वेता के खिलाफ दर्ज शिकायत में केनाल के भाई ने जब इस बात का जिक्र किया तो क्राइम ब्रांच ने श्वेता के रिलेटिव से पूछताछ की। रिलेटिव ने भी 20 लाख रुपए लेने की बात मानी थी और उसकी यही स्वीकृति श्वेता के खिलाफ एक ठोस सुबूत साबित हुई।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।