ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप का सख्त रुख, विरोध करने वालों पर शुल्क लगाने की चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर अपने रुख को और कठोर कर दिया है। उन्होंने संकेत दिया है कि यदि कोई देश ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का समर्थन नहीं करता, तो उस पर आर्थिक शुल्क लगाकर दबाव बनाया जा सकता है। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिकी संसद के दोनों दलों के प्रतिनिधिमंडल ने ट्रंप से डेनमार्क के साथ बढ़ते तनाव को कम करने की अपील की थी।
ट्रंप लंबे समय से यह दावा करते रहे हैं कि ग्रीनलैंड पर अमेरिका का नियंत्रण जरूरी है, जबकि वर्तमान में यह डेनमार्क के अधीन है। हाल ही में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ग्रीनलैंड के मामले में अमेरिकी नियंत्रण के अलावा कोई विकल्प स्वीकार्य नहीं है।
व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने यह भी जिक्र किया कि उन्होंने पहले औषधियों के मुद्दे पर यूरोपीय देशों पर कैसे दबाव बनाया था। उसी तर्ज पर उन्होंने ग्रीनलैंड के समर्थन में न खड़े होने वाले देशों पर शुल्क लगाने की संभावना जताई।
ट्रंप का कहना है कि ग्रीनलैंड अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है और इसी आधार पर वे इस तरह के कदम उठा सकते हैं। इससे पहले उन्होंने इस मुद्दे पर शुल्क लगाने की खुलकर बात नहीं की थी।



