TS Singh Deo हो सकते हैं CM पद के उम्मीदवार ?
छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनावी अखाड़ा सज चुका है, जिसमें हर कोई अपने-अपने दांव पैंच अजमायेगा, लेकिन इसके साथ ही एक द्वंद सीएम पद को लेकर भी चल रहा है । हालांकि भाजपा में फिलहाल इसको लेकर खामोशी है, लेकिन कांग्रेस में सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच सीएम पद को लेकर प्रतिस्पर्धा जग जाहिर है । कई बार सार्वजनिक मौकों पर भी बाबा ये बात खुलकर कह चुके हैं कि वे सीएम बनना चाहते हैं।
हालांकि कांग्रेस की सरकार के 5 साल के दौरान उनकी ये तमन्ना पूरी तो नहीं हो पाई लेकिन चुनाव के तीन महीने पहले उन्हें डिप्टी सीएम बनाकर कांग्रेस आला कमान ने उनकी पार्टी में अहमियत को तवज्जो जरूर दी है । शायद यही वजह है कि जो बाबा पहले कह रहे थे कि उनका इस बार चुनाल लड़ने का मन नहीं है, वे खुद भी चुनावी मैदान में है और वे अपने कई समर्थकों को भी टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं ।
यही नहीं टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाने वाले बृह्सपति सिंह का टिकट भी पार्टी ने काट दिया है, जिससे संकेत हैं कि बाबा ने अभी भी सीएम पद की उम्मीद नहीं छोड़ी है और चुनाव के बाद अगर कांग्रेस की सत्ता में वापसी होती है तो वे सीएम पद पर दावा जरूर ठोकेंगे । वैसे टीएस सिंहदेव के बारे में क्या कहना है, अपनी राय भी जरूर कमेंट करें ।