इस्तीफा देने के बाद TS Singhdeo को Cm Bhupesh baghel ने किया था कॉल, लेकिन…
रायपुर, पूरे देश में कांग्रेस की हालत इन दिनों पतली होती जा रही है, ऐसे में महज 36गढ़ और राजस्थान ही दो राज्य बचे हैं, जहां पर कांग्रेस की सरकार है. और दोनों ही राज्यों में भी कांग्रेस की गुटबाजी अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. राजस्थान में जहां अशोक गहलोत सरकार के लिए सचिन पायलट मुसीबत बने हुए हैं, वहीं 36गढ़ में भी भूपेश बघेल सरकार के लिए, टी एस सिंह देव ने, अब खुलकर सिरदर्द बढ़ाना शुरू कर दिया है.
हालत अब यहां तक पहुंच चुके हैं, कि इन दिनों के बीच संवाद भी खत्म सा हो गया है. ये बात खुद सीएम भूपेश बघेल के उस बयान से समझी जा सकती है, जिसमें उन्होने खुद कबूल किया है, कि उन्होने टीएस सिंहदेव को कॉल किया था, लेकिन उनकी बात नहीं हो सकी है.
आपको बता दें कि टी एस सिंह देव ने पंचायत विभाग को छोड़ दिया है, उनके इस्तीफे के बाद जब सीएम भूपेश बघेल से इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से ही इंकार कर दिया, उन्होंने कहा है कि इसकी जानकारी उन्हें भी मीडिया से ही लगी है.
इसके साथ ही उन्होंने एक बहुत बड़ी बात कही, जिसके जरिए समझा जा सकता है कि सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच, खाई कितनी गहरी हो चुकी है.
कहने को तो सीएम के मुंह से निकले, ये महज चंद शब्द ही हैं, लेकिन इन शब्दों के मायने काफी गहरे हैं. कांग्रेस के इन दोनों दिग्गज़ नेताओं की तल्खी के बीच, साल 2023 के अंत में 36गढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में देखना होगा, कि कांग्रेस को अपने कुनबे को चुनावों तक बचा कर रख भी पाती है, या फिर दूसरे राज्यों की तरह 36गढ़ कांग्रेस भी एक बड़ी टूट की ओर बढ़ रही है.