छत्तीसगढ़रायपुर

PDS को लेकर सरकार और पूर्व सरकार में ट्विटर वार

देशभर में सराहे गए छत्तीसगढ़ के पीडीएस (पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम) को लेकर सरकार और पूर्व सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वर्तमान सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने पूर्व सरकार के मुखिया डॉ. रमन सिंह के सवालों का जवाब देते हुए उनपर आरोप लगाए हैं. पीडीएस को लेकर दोनों में ट्विटर वार शुरू हो गया है. ये वार भूपेश सरकार द्वारा सिस्टम में परिवर्तन करने के निर्णय के बाद लिया गया है.

सरकार के निर्णय के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट किया है. डॉ. रमन सिंह ने लिखा, ‘हमारी सरकार ने पीडीएस को देश के सबसे उन्नत और उत्कृष्ट सिस्टम के रूप में संचालित किया. यह अनेक राज्यों के लिए अनुकरणीय और जनहितकारी मॉडल साबित हुआ. विभिन्न संस्थाओं ने इसे सराहा परन्तु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार इस सिस्टम में जैसे परिवर्तन कर रही है, वह इसे पतन की ओर ले जाएंगे.

सीएम भूपेश ने दिया यह जवाब
सीएम भूपेश बघेल ने रमन ि‍सिंह के आरोपों का जवाब ि‍दिया है. ट्वीट कर लिखा- आपके पीडीएस का हाल प्रदेश ने देखा है और उसके घोटालों का पता पूरे देश को है रमन सिंह जी. लाखों फ़र्ज़ी राशन कार्ड से लेकर 36000 करोड़ का नान घोटाला सब आपके पीडीएस की ही देन हैं. आपकी सरकार के पतन की एक वजह ये घोटाले भी थे. इनकी बात करें तो आप बदलापुर बदलापुर चिल्लाने लगते हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित नान (नागरिक आपूर्ति निगम) घोटाला डॉ. रमन सिंह की सरकार की तीसरी पारी में फरवरी 2015 में सामने आया था. इसको लेकर तब विपक्ष में रहने वाले भूपेश बघेल व कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा था. सरकार में आने के बाद भूपेश सरकार ने इस मामले में नए सिरे से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है

 

https://www.youtube.com/watch?v=Ji7h7nExaTY

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button