मुफ्त में शराब नहीं देने पर बार में हंगामा,तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। शहर के गुरुनानक चौक स्थित बार में तोड़फोड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में धारा 294, 506, 323, 327, 427, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना गंज पुलिस की टीम ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई की। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी अरूण श्रीवास्तव (29 साल) निवासी मोतीलाल नगर कोटा और निर्मल साहू ( 28 साल) निवासी शिव नगर विश्वकर्मा चौक थाना आजाद चौक है। प्रार्थी नीरज पयासी संदीप बार रेस्टोररेंट गुरूनानक चौक रायपुर में मैनेजर है। घटना 13 मार्च को शाम करीबन 4.30 बजे की थी।
बार में दो लड़के शराब पीने के लिए आए थे।काफी देर तक बार में बैठकर शराब पीते रहे। शाम करीबन 6.30 बजे दोनों बिना पैसे दिए और शराब की मांग करने लगे। मैनेजर ने शराब देने से मना किया तो दोनों काउंटर के पास पहुंचे। बोतलों को तोड़फोड़ करते हुए स्टाॅफ के साथ गाली गलौज करने लगे। मैनेजर ने पेंमेंट करने कहा तो गाली गलौज करने लगे। मना करने पर दोनों ने मैनेजर को जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किए।
ये खबर भी पढे- पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 महिला नक्सली ढेर