रायपुर : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय वैसे तो दिवंगत कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के परिजनों से मिलने आए थे, लेकिन रायपुर में थोड़े समय की उनकी इस यात्रा पर पूरे दिन राजनीतिक हलकों में जमकर चर्चा होती रही । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रविवार को दुर्ग होकर रायपुर पहुंचे ।
दिग्विजय दुर्ग से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की कार में आए। कार को खुद सिंहदेव ने ही ड्राइव किया । रायपुर आने के बाद दिग्विजय कांग्रेस नेताओं के घर गए। शाम को दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने सीएम हाउस में सीएम भूपेश बघेल से लंबी चर्चा की । इससे पहले दिग्विजय ट्रेन से दुर्ग पहुंचने के बाद वोरा के निवास गए। उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिवारजनों को सांत्वना दी। करीब तक वे पौन घंटे वोरा निवास पर रहे ।