छत्तीसगढ़रायपुर

बीजेपी के ट्वीट पर सीएम भूपेश का करारा प्रहार

रायपुर

  • राज्य सरकार द्वारा किए गए पुलिस अफसरों के तबालते पर बीजेपी ने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए हमला बोला था. अब बीजेपी की इस ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा प्रहार करते हुए कहा कि कल्लूरी को पदस्थ किया तब भी इनको तकलीफ हो रही थी, अब अधिकारियों का ट्रांसफर करना कौन सी सजा हो जाती है. अधिकारी को ट्रांसफर करना कोई सजा है क्या ? इसे वो सजा मानते है बदलापुर मानते है तो इनकी दिमागी हालात पर तरस खाता हूं. भूपेश बघेल ने यह बयान छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ के सम्मान समारोह में दिया है

WhatsApp Image 2019 02 20 at 1.19.30 PM

  • दरअसल बीजेपी ने ट्विटर के जरिए 21 थाना प्रभारियों के किए गए तबादलों पर भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया था. बीजेपी ने कहा था कि भूपेश बघेल पहले डर कर सीबीआई को प्रदेश से बैन कर दिया अब सीडीकांड की जांच में लगे पुलिस वालों को भी हटाने में लगे हैं. आखिर इतना डर किस बात का है भई.
  • बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक डीएम अवस्थी के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में रायपुर में पदस्थ पुलिस निरीक्षक उत्तम साहू का कोरबा ट्रांसफर किया गया है. वहीं बालोद में पदस्थ सईद अख्तर को बेमेतरा और राजेश कुमार झा को दुर्ग की जिम्मेदारी दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button