ट्रोल्स के लिए ट्विंकल ने बनाया गुमनाम अकाउंट!
खिलाड़ी कुमार अक्षय की वाइफ और फिल्म ऐक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। अपनी बेबाकी और ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वह कई बार चर्चा में भी आ चुकी हैं। उनका ट्विटर हैंड मिसेज फनीबोन्स के नाम से है।
हाल ही में उनके एक फॉलोअर ने उनसे पूछा कि हम सब जब जेंडर की समानता के लिए कोशिश कर रहे हैं तो उनके हैंडल में मिसेज क्यों लगा है? क्या है भी किसी तरह का सटायर है? इस पर ट्विंकल ने जवाब दिया, मिसेज फनीबोन्स ऐसा हैंडल था जिसे मैंने गुमनाम रूप से लोगों को ट्रोल करने के लिए बनाया था। मुझे नहीं पता था कि इसी में फंसकर रह जाऊंगी। मेरा लास्ट नेम अभी भी खन्ना है इसलिए रियल लाइफ में मैं खुद को मिसेज नहीं कह सकती।
उनके हैंडल में मिसेज क्यों लगा है? क्या है भी किसी तरह का सटायर है? इस पर ट्विंकल ने जवाब दिया, मिसेज फनीबोन्स ऐसा हैंडल था जिसे मैंने गुमनाम रूप से लोगों को ट्रोल करने के लिए बनाया था। मुझे नहीं पता था कि इसी में फंसकर रह जाऊंगी। मेरा लास्ट नेम अभी भी खन्ना है इसलिए रियल लाइफ में मैं खुद को मिसेज नहीं कह सकती।
उस शख्स के कई ट्वीट का स्क्रीन शॉट अपलोड करते हुए ट्विंकल ने लिखा था, बहुत से लोग मुझसे यह कहते हैं, लेकिन इतने अक्खड़ तरीके से नहीं जितना इस सज्जन व्यक्ति ने कहा है। मेरा नाम हमेशा खन्ना ही रहेगा। इसके बाद उन्होंने हैश टैग भी शेयर किया था।