उदयपुर ब्लॉक ने किया कमाल: मतदाता सूची का 100% डिजिटाइजेशन पूरा, सरगुजा बना प्रदेश का लीडर

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR 2026) अभियान में सरगुजा जिले ने शानदार उपलब्धि दर्ज की है। उदयपुर विकासखण्ड ने मतदाता सूचियों का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन तय समय से पहले पूरा कर प्रदेश में नई मिसाल कायम की है।
जिले में मतदाता सूची अद्यतन का यह बड़ा काम उच्च गुणवत्ता और पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा किया गया। मतदान केन्द्रवार सूचियों के सत्यापन से लेकर नामों के मिलान, बीएलओ के घर-घर सर्वे, नए पात्र मतदाताओं की जानकारी जुटाने और मृत, अनुपस्थित तथा स्थानांतरित मतदाताओं के नामों की पहचान तक—हर चरण को बारीकी से पूरा किया गया।
उदयपुर के 78 मतदान केन्द्रों की पूरी मतदाता सूची अब डिजिटल स्वरूप में सुरक्षित डेटाबेस पर उपलब्ध है। नए मतदाताओं के पंजीकरण और सुधार के लिए लगाए गए शिविरों में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उदयपुर एसडीएम ने इस उपलब्धि को बीएलओ, सुपरवाइजर और तकनीकी टीम की संयुक्त मेहनत का परिणाम बताते हुए कहा कि टीम ने समय पर और मानकों के अनुरूप काम करते हुए आदर्श उदाहरण पेश किया है। दूसरी ओर, जिला प्रशासन का कहना है कि अन्य विकासखण्डों में भी इसी गति से काम जारी है और जल्द ही पूरा जिला डिजिटाइजेशन प्रक्रिया पूरी कर लेगा।
SIR 2026 के तहत यह उपलब्धि प्रदेश में पारदर्शी, सुचारू और त्रुटिरहित निर्वाचन व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


