देश
UP के CM योगी बोले- मरीज को भर्ती करना जरूरी, कोरोना से मरने वालों का फ्री में होगा अंतिम संस्कार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और लगातार हो रही मौतों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है । अब कोई भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज से इंकार नहीं कर सकता है। मरीज को भर्ती करना ही होगा। इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। अब मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए अब कोई शुल्क नहीं लगेगा। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आए लोगों को समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाए।
ये खबर भी पढ़ें – दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बढ़ाया Lockdown, जानें अब कब तक जारी रहेगी पाबंदी