अमेरिका की संसद में भारत पर टैरिफ को लेकर हंगामा, ट्रंप को चेतावनी भरा खत!

भारत-अमेरिका संबंधों में आई दरार अब अमेरिकी राजनीति के गलियारों तक पहुंच गई है।
अमेरिकी संसद (यूएस कांग्रेस) में 19 सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक तीखा पत्र लिखकर भारत पर लगे भारी टैरिफ को तत्काल हटाने की मांग की है।
इस पत्र में ट्रंप से कहा गया है कि भारत के साथ संबंधों को अब दोस्ती से आगे बढ़ाकर रणनीतिक साझेदारी की नजर से देखा जाना चाहिए, और इस दिशा में उनके हालिया टैरिफ फैसले दोनों देशों के बीच रिश्तों को नुकसान पहुँचा रहे हैं।
ट्रंप प्रशासन ने अगस्त 2025 में भारत की कुछ वस्तुओं पर कुल 50% टैरिफ लगा दिया था — जिसमें 25% पारस्परिक शुल्क और 25% दंडात्मक शुल्क शामिल है, जो भारत के रूस से तेल खरीदने की प्रतिक्रिया मानी जा रही है।
सांसदों ने चेतावनी दी है कि अगर यह टैरिफ नीति जारी रही, तो इससे भारत-अमेरिका व्यापार, आपूर्ति श्रृंखला और सामरिक साझेदारी तीनों खतरे में पड़ सकते हैं।
पत्र पर रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति, प्रमिला जयपाल जैसे भारतीय मूल के अमेरिकी सांसदों सहित कुल 19 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने सिफारिश की है कि ट्रंप प्रशासन टैरिफ की समीक्षा करे और भारत के साथ उच्च-स्तरीय संवाद दोबारा शुरू करे।
नया दृष्टिकोण, पुराना रिश्ता: भारत को अब अमेरिका एक दोस्त नहीं, रणनीतिक साझेदार मानने लगा है।