छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायपुर : रमन सिंह की तबीयत खराब होने की खबर अफवाह निकली

रायपुर : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की तबीयत खराब होने की खबर अफवाह निकली। डा. सिंह दिल्ली के मेदांता हास्पिटल में रूटिंग चेकअप के लिए पहुंचे थे। चेकअप कराने के बाद वे आज शाम की फ्लाइट से वापस रायपुर लौट आएंगे। कैसे फैली अफवाह: दरअसल निज सचिव श्री गुप्ता ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. सिंह का मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी किया था, जिसकेमुताबिक डा.सिंह का मेदांता हॉस्पिटल जाने का कार्यक्रम का जिक्र भी था लिहाजा मीडिया में ये खबर आ गयी कि वे मेदांता में भर्ती कराये गये है। हालांकि डा. सिंह के करीबियों ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है। डा. सिंह रूटिंग चेकअप के लिए मेदांता हास्पिटल गए थे। करीबियों के मुताबिक रमन सिंह पूरी तरह ठीक है और आज देर शाम की वे रायपुर लौटेंगे।