U19 डेब्यू में नहीं चला वैभव का बल्ला, 14 साल के स्टार को लेकर चयन पर उठे सवाल

क्रिकेट की दुनिया में कम उम्र में पहचान बना चुके वैभव सूर्यवंशी का अंडर-19 वर्ल्ड कप डेब्यू उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। गुरुवार को USA के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में यह 14 साल का ओपनर सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गया। उम्र से कहीं आगे दिखने वाला यह टैलेंट पहली बार बड़े मंच पर दबाव में नजर आया।
वैभव सूर्यवंशी ने कम समय में कई एज-ग्रुप रिकॉर्ड तोड़े हैं और IPL तक का सफर तय कर लिया है। बावजूद इसके, भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच WV रमन का मानना है कि इतनी कम उम्र में उन्हें अंडर-19 टीम में शामिल करना जल्दबाजी हो सकती है। रमन के अनुसार, यह फैसला उनके दीर्घकालिक विकास के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।
BCCI की नीति के तहत खिलाड़ी को अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने का मौका सिर्फ एक बार मिलता है। ऐसे में बोर्ड का तर्क है कि इस स्तर का अनुभव सूर्यवंशी को मानसिक और तकनीकी रूप से मजबूत बनाएगा। लेकिन WV रमन इस सोच से सहमत नहीं दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि भले ही वैभव मैच विनर साबित हो सकता है, लेकिन चयन में हमेशा “बड़ी तस्वीर” को प्राथमिकता देनी चाहिए।
मैच की बात करें तो जहां वैभव बल्ले से नाकाम रहे, वहीं तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत की नींव रखी। उन्होंने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 5 विकेट सिर्फ 16 रन देकर झटके और USA को 35.2 ओवर में 107 रन पर समेट दिया।
बारिश के चलते DLS मेथड से भारत को 37 ओवर में 96 रन का लक्ष्य मिला। इसके बाद अभिज्ञान कुंडू ने नाबाद 42 रन की पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत दिला दी और मैच का रुख पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया।



