वरुण धवन ने शुरू की कलंक के गाने की शूटिंग

करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक का काम शुरू हो गया है। फिल्म की जोडिय़ों को देखकर तो यही समझा जा सकता है कि यह काफी दिलचस्प होगी। फिल्म में दो पुरानी जोडिय़ां देखने को मिलेंगी, वरुण धवन और आलिया भट्ट और संजय दत्त और माधुरी दीक्षित। इसके अलावा फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर की यह फिल्म उनके पिता यश जौहर की ड्रीम प्रॉजेक्ट थी।
फिल्म में दो पुरानी जोडिय़ां देखने को मिलेंगी
फिल्म के लिए वरुण धवन ने एक गाना शूट करना शुरू भी कर दिया है। इस गाने में उनके साथ कायारा आडवाणी नजर आ रही हैं। गाने में वरुण के साथ लगभग 500 बैकग्राउंट डांसर्स डांस कर रहे हैं। फाइनल शूट के पहले उन्होंने 4 दिन तक रिहर्सल भी किया। गाने में परफेक्ट बॉडी दिखाने के लिए वह लगातार जिम में भी पसीना बहाते रहे।
गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं। अभिषेक इससे पहले 2 स्टेट्स का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने आलिया और अर्जुन कपूर की जोड़ी के साथ काम किया था।
2) राजी के लिये टेक्निकल ट्रेनिंग ली : आलिया भट्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि उन्होंने आने वाली फिल्म राजी के लिये टेक्निकल ट्रेनिंग ली है। आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म राजी 11 मई को रिलीज होगी। कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में आलिया के दमदार किरदार की चर्चा हो रही है। आलिया से जब पूछा गया कि उन्होंने अपने किरदार के लिए किस तरह की ट्रेनिंग ली है तो आलिया ने कहा कि मुझे टेक्निकल ट्रेनिंग भी लेनी पड़ी।
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म राजी 11 मई को रिलीज होगी
आर्मी ऑफिसर्स जिस तरह कोड लैंग्वेज में बात करते हैं, वह सब सीखा। मैंने उस दौरान सारे कोड्स याद कर लिए थे। अब तो मैं आर्मी भी ज्वाइन कर सकती हूं। उसके बाद मैंने ट्रक जैसी गाड़ी जॉगर्स सीखा। मैं हर सुबह सेट पर उस गाड़ी से पूरा चक्कर लगाया करती थी। मेघना चाहती थीं कि मैं अपनी उर्दू साफ कर लूं। इसके लिए पूरे एक महीने मैंने उर्दू सीखी, साथ ही मदद के लिए मैं फिल्में भी देख लेती थी। आलिया ने कहा कि मुझ पर काफी प्रेशर था क्योंकि यह सच्ची घटना पर आधारित कहानी है। मैं पहली बार ऐसी फिल्म कर रही हूं। ऐसे में मेरी जिम्मेदारी थोड़ी बढ़ गई थी। मेरी ऐक्टिंग, इमोशंस के जरिए लोगों को समझ आनी चाहिए कि मैं किसका किरदार निभा रही हूं।