
रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत बिल्हा-दाधापारा के बीच में गर्डर बिछाने एवं ओएचई सहित अनेक बहुविभागीय कार्य के लिए आज से दो दिनों तक ट्राफिक कम पावर ब्लॅाक लिया जा रहा है। इसके चलते आज और कल कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
बहुविभागीय कार्य के लिए आज से दो दिनों तक ट्राफिक कम पावर ब्लॅाक लिया जा रहा है
रायपुर रेल मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ट्राफिक कम पावर ब्लॅाक रविवार एवं सोमवार को रात्रि 22.10 बजे से 01.10 बजे तक, एवं अगला ब्लॉक 02.30 बजे से 04.30 बजे अर्थात कुल 05 घंटे का ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके फलस्वरूप बिलासपुर एवं रायपुर के बीच कुछ गाडिय़ों को रद्द किया गया है तो कुछ गाडिय़ों को गंतव्य से पहले समाप्त किया जाएगा।
फलस्वरूप बिलासपुर एवं रायपुर के बीच कुछ गाडिय़ों को रद्द किया गया है
प्रभावित गाडिय़ों में गंतव्य से पहले ही समाप्त होने वाली गाडिय़ां:
15159/15160 दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्स. 28 अप्रैल एवं 05 मई, 2018 (शनिवार) को छपरा सेे रवाना होने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्स. को बिलासपुर में समाप्त करते हुये 29 अप्रैल एवं 06 मई, 2018 (रविवार) को 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्स. बनाकर छपरा के लिए रवाना की जायेगी। अत: यह गाड़ी बिलासपुर- दुर्ग-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
प्रभावित गाडिय़ों में गंतव्य से पहले ही समाप्त होने वाली गाडिय़ां
15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्स 28 अप्रैल एवं 05 मई, 2018 (शनिवार) को बरौनी से छूटने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्स को उसलापुर में समाप्त करते हुये 30 अप्रैल एवं 07 मई, 2018 (सोमवार) को 15232 गोंदिया-बरौनी एक्स बनाकर बरौनी के लिए रवाना की जायेगी। अत: यह गाडी उसलापुर-गोंदिया- उसलापुर के मध्य रद्द रहेगी।
18241/18242 दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्स. 28 अप्रैल एवं 05 मई, 2018 (शनिवार) को अंबिकापुर से छूटने वाली 18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्स को उसलापुर में समाप्त करते हुये 29 अप्रैल एवं 06 मई, 2018 (रविवार) को 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्स बनाकर अंबिकापुर के लिए रवाना की जायेगी।
अत: यह गाड़ी उसलापुर-दुर्ग- उसलापुर के मध्य रद्द रहेगी
58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर 29 अप्रैल एवं 06 मई, 2018 (रविवार) को टाटानगर से छुटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त की जायेगी। अत: यह गाड़ी बिलासपुर-इतवारी के मध्य रद्द रहेगी।
58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर 29 अप्रैल एवं 06 मई, 2018 (रविवार) को ईतवारी से छुटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर बिलासपुर-इतवारी के मध्य रद्द रहेगी।
टाटानगर से छुटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त की जायेगी
यह गाड़ी 30 अप्रैल एवं 07 मई, 2018 को बिलासपुर से ही बिलासपुर-ईतवारी-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। 04 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर 30 अप्रैल एवं 07 मई, 2018 (सोमवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर बिलासपुर-रायपुर के बीच रद्द रहेगी ।
रद्द होने वाली गाडिय़ां
58205 रायपुर-ईतवारी पैसेंजर 30 अप्रैल एवं 07 मई, 2018 को रायपुर से छुटने वाली रद्द रहेगी।
58206 ईतवारी-रायपुर पैसेंजर 01 एवं 08 मई, 2018 को ईतवारी से छुटने वाली रद्द रहेगी।
58202 रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर 01 एवं 08 मई, 2018 को रायपुर से छुटने वाली रद्द रहेगी।
नियंत्रित होकर चलने वाली गाडिय़ां:
12860 हावड़ा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस 29 एवं 30 अप्रैल, 2018 एवं 06 एवं 07 मई को बिलासपुर में लगभग 00.15 मिनट नियत्रित की जायेगी।
12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 29 एवं 30 अप्रैल, 2018 एवं 06 एवं 07 मई को भाटापारा एवं बिल्हा में लगभग 00.45 मिनट नियत्रित की जायेगी।
12859 मुम्बई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 29 एवं 30 अप्रैल, 2018 एवं 06 एवं 07 मई को को रायपुर में लगभग 00.30 मिनट नियत्रित की जायेगी।