देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
आज के बाद बगैर RFID टैग वाले वाहनों को ही मिलेगी ईसीसी में छूट

तीन जनवरी से बगैर आरएफआईडी टैग वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश का मौका नहीं मिल सकेगा।
- आवश्यक वस्तुओं को लेकर दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों को किसी भी श्रेणी में 50 फीसदी ईसीसी छूट लेने के लिए खाली वाहनों को इन आठ टोल प्वायंट के पास सेल कांउटर से पूर्व पंजीकरण करवाने के बाद ही आरएफआईडी टैग दिया जाएगा।
- नए प्रावधानों के तहत 10 साल पुराने वाहनों का न तो पंजीकरण होगा और न ही उन्हें दिल्ली में प्रवेश की इजाजत होगी। आठ टोल प्वाइंट में आया नगर, डीएनडी फ्लाईओवर, शहादरा फ्लाईओवर, कापसहेड़ा बॉर्डर, रजोकरी बॉर्डर, कुंडली बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, रजोकरी बॉर्डर पर टोल प्लाजा के नाम शामिल हैं।