देशबड़ी खबरें
Video – जब महिला पत्रकार पर भड़क गए Rahul Gandhi वोले ‘आप किसानों को बेवकूफ समझती हैं’
महिला पत्रकार पर भड़क गए Rahul Gandhi

जब महिला पत्रकार पर भड़क गए Rahul Gandhi वोले ‘आप किसानों को बेवकूफ समझती हैं’ राष्ट्रपति से मिलने के बाद राहुल गांधी ने आज पत्रकारों से बात की, इस दौरान उनके तेवर काफी तीखे दिखे, उन्होने कहा कि मोदी सरकार को कानून वापस लेना पड़ेगा, इसके साथ राहुल गांधी एक सवाल के जवाब में भड़क गए और उन्होने उलटे एक महिला पत्रकार पर ही सवाल दाग दिए, राहुल गांधी ने कहा कि जब आपको पता हो सकता है तो क्या किसान बेवकूफ है ।