छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
विधानसभा रायपुर: राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे अब तक 132 गांवों में बनाए गए गौठान

रायपुर,(Fourth Eye News) कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज यहां विधानसभा में विधायक अजीत जोगी के एक अतारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि राज्य शासन द्वारा अब तक राष्ट्रीय राजमार्गों से लगे 20 जिलों के 132 गांवों में गौठानों का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों से लगे गावों में गौठान बनाने का निर्णय लिया है।