रायपुर
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की फ़ोटो कचरे के ढेर में मिलने पर भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
- उसेंडी ने जांच कर कठोर कार्रवाई की बात कही है.
- भाजपा के पित्रपुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीरों को भी कचरे के ढेर में डाल दिया गया है, जिसमें आधी फटी हुई, टूटी हुई, गोबर लगा ओर कई फ़ोटो कचरे में लिपटी हुई पाई गई.
- भाजपा अध्यक्ष ने मांग की कि जिन्होंने इस घृणित कार्य किया है इसकी जांच करवाई जाए और जिन्होंने इस घृणित कार्य को किया है उस पर कार्यवाही की जाए.
- आगे उन्होंने कहा कि राजनीति में राग द्वेष तो चलता रहता है, पर प्रधानमंत्री के फ़ोटो के साथ द्वेष कहां तक जायज़ है.
- यह घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है.
- जहां प्रदेश में सरकार बदले १०० दिन ही हुए हैं और भूपेश बघेल सब कुछ बदल डालूंगा की तर्ज़ पर जिस तरह काम कर रहे हैं.
- उसकी एक बानगी रायपुर के सबसे बड़े डम्पिंग यार्ड सरोना में देखने को मिली.
- तस्वीरें ऐसी जिसे देखकर हर भारतीय शर्मसार होने मजबूर हो जाए.