मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
विन्ध्याचल डिस्टलरीज प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को सहायता कोष के लिये चैक भेंट

भोपाल: (Fourth Eye News)मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विन्ध्याचल डिस्टलरीज प्रबंधन ने प्रदेश में कोरोना से बचाव कार्यों में सहयोग स्वरूप 10 लाख रुपये का चैक मंत्रालय में भेंट किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग और डिस्टलरीज के डॉयरेक्टर अनन्य खन्ना और मैनेजिंग डॉयरेक्टर संजीव खन्ना उपस्थित थे।