खेल

विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, IPL में ठोके 1000 चौके-छक्के, बने ‘माइलस्टोन मैन’!

क्रिकेट के मैदान पर जब विराट कोहली उतरते हैं, तो गेंदबाजों के लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं होता। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भी कुछ अलग नहीं है। ‘रन मशीन’ विराट कोहली एक बार फिर अपने क्लासिक अंदाज़ में जलवे बिखेर रहे हैं — और इस बार उन्होंने एक ऐसा मुकाम छू लिया है, जिसे कोई और नहीं छू सका।

10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भले ही आरसीबी को हार झेलनी पड़ी, लेकिन विराट ने एक ऐसा धमाका कर दिया जो इतिहास में दर्ज हो गया। आईपीएल के इतिहास में वह पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं, जिनके बल्ले से 1000 चौके और छक्के निकले हैं!

कोहली ने ये माइलस्टोन आरसीबी की पारी के चौथे ओवर में हासिल किया, जब उन्होंने दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से हवा में उड़ाते हुए स्टैंड में पहुँचा दिया। इस छक्के के साथ ही उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 721 चौके और 280 छक्कों का आंकड़ा छू लिया।

क्रिस गेल और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ भी कोहली के इस रिकॉर्ड के आगे पीछे रह गए हैं। जहां गेल के नाम 357 छक्के हैं, वहीं रोहित के नाम हैं 282 छक्के। चौकों की बात करें तो विराट इसमें सबसे आगे हैं और उन्हें फिलहाल कोई टक्कर देने वाला नहीं दिख रहा।

आईपीएल के सभी 18 सीजन में लगातार खेलने वाले विराट ने फिर से दिखा दिया कि क्यों उन्हें ‘किंग कोहली’ कहा जाता है। चाहे मैच का नतीजा कुछ भी हो, विराट का बल्ला जब चलता है, तो वो सिर्फ रन नहीं बनाता—वो इतिहास लिखता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button