विराट कोहली के बल्ले की तूफानी धार जारी,बेंगलुरु को हराना नहीं होगा आसान!
खेल। आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला आज यानी 11 अप्रैल को,मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। एमआई और आरसीबी दोनों ही टीमें, इस समय आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल के बॉटम 3 में हैं। मुंबई 4 में से एक मैच जीतकर 8वें पर तो बेंगलुरु 5 में से एक मैच जीतकर 9वें पायदान पर हैं। आज दोनों ही टीमों की नजरें मुकाबले को अपने नाम कर पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर कदम बढ़ाने पर होगी। इस सीजन वानखेड़े के इस मैदान पर एक ही मैच खेला गया है, जहां मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हराया है।
बता दें कि, आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत 32 बार हुई है। जिसमें मुंबाई ने 18 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं आरसीबी के हाथ इस दौरान 14 जीत लगी है। दोनों टीमें जब भी आपस में भिड़ती है तो फैंस को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है, आज भी फैंस इसी तरह के मुकाबले की उम्मीद करेंगे।