विष्णुदेव एक पत्र प्रधानमंत्री को भी लिखने का साहस दिखाते : मोहन मरकाम

रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि वास्तव में जनहित की चिंता होती तो 1 पत्र देश के प्रधानमंत्री को भी लिखकर नरेंद्र मोदी को वादे याद दिलाते। महंगाई कम करने का वादा, अच्छा दिन लाने का वादा, 2 करोड़ प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा, 15 लाख सबके खाते में आने का वादा इन सब पर भी विष्णुदेव साय मोदी को पत्र लिखने का साहस दिखाते।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम ने कहा है कि विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ की जनता को अपेक्षा थी कि एक पत्र वे केंद्र को लिखकर आग्रह करेंगे कि छत्तीसगढ़ से उसना चावल नहीं लेने का जो निर्णय केंद्र ने लिया है उस पर वे रोक लगाएंगे, उन्होने नहीं लिखा।
छत्तीसगढ़ के लोगों को अपेक्षा थी कि विष्णुदेव साय मोदी से मांग करेंगे कि छत्तीसगढ़ की सरकार इस वर्ष 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने वाली है इसलिए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष बारदाना आपूर्ति में केंद्र बाधा न पैदा करें। छत्तीसगढ़ का बकाया 30 हजार करोड़ रुपए जो केंद्र नहीं दे रहा छत्तीसगढ़ की जनता के हित में उसे तत्काल दिया जाए। विष्णुदेव साय जनहित के मुद्दों पर केंद्र से मांग करने के बजाय विपक्षी दल के नेताओं को पत्र लिखकर कोरी राजनीति कर रहे। मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा ने 2013 की घोषणा पत्र में कहा था कि 2100 समर्थन मूल्य देंगे नहीं दिया। भाजपा ने कहा था कि 5 साल तक 300 रुपए बोनस देंगे नहीं दिया। भाजपा ने कहा था एक-एक दाना धान का खरीदेंगे नहीं ख़रीदा। भाजपा ने कहा था 5 हॉर्स पावर पंपों को मुफ्त बिजली देंगे नहीं दिए। भाजपा ने कहा था स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें लागू करेंगे नही किये। किसानों को फसल की लागत डेढ़ गुना जोड़कर दाम देंगे नहीं दिया।