बीएसपी में विश्वकर्मा पूजन धूमधाम से मनाई गई
स्टील सिटी भिलाई इस्पात संयंत्र फौलाद के शहर मैं शिल्प देव बाबा विश्वकर्मा पूजा हर्ष उल्लास पूजा भक्ति भाव पूजा अर्चना आरती गीत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आज भिलाई इस्पात संयंत्र श्रूजन और निर्माण के देव श्री बाबा विश्वकर्मा पूजा समारोह श्रद्धा व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया श्री विश्वकर्मा बाबा जी प्रात: अभिषेक जल स्नान आरती दीपमाला फुल माला धूप अगरबत्ती पूजा पाठ कर बाबा विश्कर्मा जी की विधिवत पूजा की गई इस आयोजन में सभी संबंधित कार्मिक अधिकारियों ने श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना एवं भाग लिया सभी एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं दी भारतीय मजदूर संघ सेक्रेटरी प्रशांत कुमार छीर सागर अपने विभाग संयंत्र अपने विचार साझा करते हुए श्री बाबा विश्वकर्मा पूजा अर्चना की उन्होंने बताया कि इस दिन शिल्पकार और यंत्रों के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की जाती है इस दिनों भगवान विश्वकर्मा पूजा के साथ अपने औजारों मशीनों प्लांट मशीन उपकरण टूल्स विभिन्न औजारों की पूजा की जाती है भगवान विश्वकर्मा की पूजा आरती करने के बाद मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है भारतीय मजदूर संघ प्रशांत कुमार शिव सागर भिलाई स्टील प्लांट उन्नति और सुरक्षित सभी कर्मचारियों से जीवन उन्नत और खुशहाल रहे बाबा विश्कर्मा से प्रार्थना की इस भिलाई स्टील प्लांट विश्व के नंबर वन बना रहे लोगों का जीवन सुरक्षित स्वस्थ बना रहे पूजा अर्चना के बाद सभी भक्तों को प्रसाद फल मिठाई प्रसाद बाटा गया।